1 लाख करोड़ डालर की अर्थव्यवस्था बनेगा उत्तरप्रदेश
2.4 फीसदी वित्तीय घाटे का बजट
विकास की राह पर आगे बढेगा उत्तर प्रदेश|मंगलवार को विधानसभा में पेश योगी सरकार ने अपने चौथे बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और सामजिक सुरक्षा पर विशेष प्रावधान किये हैं|बजट पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने पहले बजट में उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की बात कही है |उन्होंने कहा कि सरकार यह लक्ष्य 2024 तक हासिल करना चाहती है। इससे भारत को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।
वित्तीय घाटे का बजट:
मंगलवार को पेश up budget-2020 वित्तीय घाटे का बजट है| राज्य के वित्त मंत्री ने विधानसभा में 2.4 फीसदी राजस्व घाटे का बजट पेश किया है। विदित हो सरकार द्वारा प्रस्तुत ये बजट 5,12,860.72 करोड़ रुपए का है। जिसमे कुल राजस्व वसूली का अनुमान 5,00,558.53 करोड़ रुपए का है। जबकि कुल व्यय अनुमान 5,12,860.72 करोड़ रुपए का है। इस प्रकार देखें तो बजट में 12,302.19 करोड़ रुपए या 2.4 फीसदी के वित्तीय घाटे का अनुमान रखा गया है। हालांकि सरकार ने कहा कि कंसॉलिडेटेड फंड व अन्य जमाओं के साथ एडजस्ट करने के बाद यह बजट सिर्फ 3,802.19 करोड़ रुपए के घाटे का होगा। साथ ही कारोबारी साल 2019-20 की बची हुई 22,322.87 करोड़ रुपए की बची हुई राशि को जोड़ लिया जाए, तो बजट 18,520.68 करोड़ रुपए के लाभ में है। बजट में 10,967.87 करोड़ रुपए की नई योजनाएं घोषित की गई हैं।यह बजट पिछले कारोबारी साल के बजट से 33,159 करोड़ रुपए बड़ा है।
इन मुद्दों पर विशेष ध्यान:
प्रधानमन्त्री के विशेष प्रोत्साहन का प्रभाव भी इस बजट में नजर आया|गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अभी हाल ही में वाराणसी में 1200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था|केंद्र सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस का प्रभाव उत्तर प्रदेश के बजट में नजर आया|बजट का मुख्य फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर, धार्मिक पर्यटन, एक्सप्रेसवे और सामाजिक सुरक्षा है। निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट के लिए बजट में 2,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। जबकि एक जिला-एक उत्पाद योजना के लिए 250 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।आगरा मेट्रो परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपए एवं कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यूपी सरकार ने बेसहारा महिलाओं को 500 रुपए प्रतिमाह देने की एक योजना भी घोषित की है।