Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > मज़बूत शुरुआत के बाद लुढका शेयर बाज़ार

मज़बूत शुरुआत के बाद लुढका शेयर बाज़ार

बजट 2020 पूर्व पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण का है असर

बजट 2020 के पूर्व संध्या पर शेयर बाज़ार में बहुत संशय का वातावरण कायम है| ऊंट किस करवट बैठेगा यह अंदाजा लगा पाना निवेशकों के सोच के परे चला गया है| सभी पक्षों ने अपने तर्क के अनुसार अंदाज़े लगा कर खरीददारी या बिकवाली की है| कम से कम आज के शेयर बाज़ार के उतार चढाव के रुख को देख कर तो यही लगता है|

अंतिम समय में हुई भारी बिकवाली 

इस संसय पर ब्रेक तब लगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण की कॉपी प्रस्तुत की| उसके बाद एक बार जो फिसलन का सिलसिला शुरू हुआ वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है| आज के क्लोजिंग के समय BSE का सेंसेक्स 190.33 अंकों की गिरावट के साथ 40,723.49 पर बंद हुआ, वहीं NSE के निफ्टी जो कि पहले से ही नुकसान में चल रहा था उसने अंततः 73.70 अंको के नुकसान के साथ 11,962.10 अंकों पर अपनी क्लोजिंग की|

बजट2020 से पुर्णतः प्रभावित है बाज़ार 

विश्लेषकों के मुताबिक शेयर बाजार अब पूरी तरह से आर्थिक सर्वेक्षण और केंद्रीय बजट पर ध्यान दे रहा है| उम्मीद की जा रही है कि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बजट में जरूरी कदम उठाए जाएंगे| शुरूआती बढ़त के बारे में कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी से भी निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा था, मगर अंततः आर्थिक सर्वेक्षण से उत्पन्न निराशा से बाज़ार टूट गया|

शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 962.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 292.35 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे|

हुई थी मज़बूत शुरुआत

बजट2020 से पहले भारतीय बाजार में हरे निशान पर कारोबार हो रहा है| शुक्रवार को एशियाई और ग्लोबल बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार शुरु किया है, जिसके बाद सेंसेक्स निफ्टी भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था| BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 121 अंकों की तेजी के साथ 41,035 के स्तर पर खुला था, वहीं निफ्टी 36 अंको की बढ़त के साथ 12,072 के स्तर पर कारोबार कर रहा था|

अभी की उठा पटक सिर्फ अनुमानों पर है, मगर वास्तविक हाल तो तब ज्ञात होगा जब कल 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पटल पर बजट 2020 पेश करेंगी|