2030 तक बनेंगे 1,000 नए एयरपोर्ट्स
वित्त मंत्री ने बजट 2020 पेश करते हुए संसद में की उद्घोषणा
आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री ने साल 2020-21 के लिए बजट पेश किया| उन्होंने बजट में अन्य घोषणाओं के साथ यह भी ऐलान किया कि वह साल 2030 तक 1,000 नए एअरपोर्ट का निर्माण करेगी| वित्त मंत्री की इस उदघोषणा में भारत के परिवहन क्षेत्र के लिए किए जाने सुधारों की रुपरेखा दिखती है कि भविष्य में भारत एयर ट्रांसपोर्ट के ऊपर कितना ध्यान केन्द्रित करने वाली है|
एयर कनेक्शन में भारत की रैंकिंग बेहद ख़राब
ज्ञात हो की भारत की रैंकिंग एयर कनेक्शन के मामलें में विश्व में बहुत नीचे है और विश्व के कई पिछड़े देशों से भी कम लोग भारत में सफ़र करने के लिए एयरोप्लेन का इस्तेमाल करते हैं| इसी को बढाने के उद्देश्य से कुछ साल पहले सरकार ने एक योजना शुरू की थी, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा एयरलाइन का इस्तेमाल कर सकें, वो भी बेहद कम मूल्य में|इस योजना का नाम था UDAN| केंद्रीय वित्त मंत्री ने उड़ान योजना का उलेख करते हुए बताया कि अभी तक इस योजना के तहत अभी तक लाखो लोग सफ़र कर चुके हैं|
क्या है UDAN योजना
उड़ान योजना, भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसे क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना भी कहा जाता है, स्कीम की पहल आम लोगों को हवाई जहाज यात्रा की सुविधा कम पैसे में मुहैया कराने की कोशिश में की गयी है| यह योजना 21 अक्टूबर सन 2016 को लॉन्च की गई थी| लेकिन इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई है और 10 साल तक की अवधि के लिए इस योजना में ऑपरेशन होगा|
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम कीमत की हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है| UDAN का पूरा नाम ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (UDAN) है| यह योजना लोगों के लिए सस्ती उड़ान बनाने के लिए है जोकि यात्रा करना चाहते है और देश के 2 टायर या 3 टायर शहरों में यहां से वहां जाना चाहते हैं| तात्कालिक समय में हुई घोषणा के अनुसार आम आदमी महज 2500 रूपए में हवाई जहाज का टिकट बुक करा सकता है|