निवेशकों को दे रहा आमंत्रण – मोतीलाल ओसवाल का दो नया NFO
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने दो नई स्कीमें लॉन्च की।
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने दो नई स्कीमें लॉन्च की हैं। निवेश के लिए इन दोनों फंडों के NFO 3 दिसंबर से खुल गए हैं। ये 17 दिसंबर को बंद हो जाएंगे। ये दोनों नई स्कीमें लार्जकैप शुद्ध इंडेक्स फंड हैं और देश के सबसे लोकप्रिय सूचकांकों निफ्टी 50 और निफ्टी नेक्स्ट 50 पर आधारित हैं। ये स्कीमें मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 50 इंडेक्स फंड और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड के नाम से लॉन्च हुई हैं। इन दो इंडेक्स फंडों के प्रबंधन का जिम्मा स्वप्निल मयेकर पर होगा।
नई NFO को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया
इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार इन दोनों इंडेक्स फंडों को जनता से काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। इन दोनों स्कीमों ने डिजिटल माध्यम को पसंद करने वाले निवेशकों के साथ साथ डिस्ट्रीब्यूटरों और एडवाइजरों के बीच भी अपनी जगह बनाई है। इनकी लॉन्चिंग के मौके पर मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एमडी व सीईओ आशीष सोमैया ने कहा, “हम पैसिव इनवेस्टिंग में निवेशकों को लगातार अवसर दे रहे हैं। इन दो नई स्कीमों की लॉन्चिंग उसी दिशा में बढ़ते हुए कदम हैं। इनमें बहुत कम रकम अर्थात 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है।
बातों को विस्तार देते हुए एसेट मैनेजमेंट कंपनी में पैसिव फंड के हेड प्रतीक ओसवाल ने कहा, “निफ्टी50 और निफ्टी नेक्स्ट 50 की लॉन्चिंग के साथ कंपनी अब सभी कैटेगरी में कम लागत के एसेट एलोकेशन का विकल्प दे रही है।”
हाल में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कई इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं। पिछले डेढ़ वर्षों में बाजार में तेजी का हल्का-फुल्का दौर आने पर कई एक्टिवली मैनेज्ड लार्जकैप स्कीमों के मुकाबले पैसिवली मैनेज्ड लार्जकैप इंडेक्स फंडों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।