Arthgyani
होम > न्यूज > शेयर बाजार

ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बढ़ाई बाजार की रफ़्तार

एचडीएफसी के शेयरों 2.06 फीसदी तेजी

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त की ओर बढ़ता नजर आया |इस दौरान बैंकिंग व ऑटोमोबाइल शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।कारोबारी दिन में बीएसई का सेंसेक्स 42.28 अंकों की तेजी के साथ 40,487.43 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक  निफ्टी भी 15.45 अंकों की तेजी के साथ 11,936.95 पर बंद हुआ।

HDFC रहा अव्वल:

सेंसेक्स में एचडीएफसी के शेयरों सबसे ज्यादा 2.06 फीसदी तेजी आयी|जबकि  एक्सिस बैंक 2.01 फीसदी और मारुति सुजुकी व रिलायंस इंडस्ट्रीज एक फीसदी से अधिक उछले। बता दें कि देश की सर्वप्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी के उत्पादन की वृद्धि कि रिपोर्ट का बाजार के निवेशकों पर सकारात्मक असर दिखाई दिया| दिन के कारोबारी सत्र में मारुति के शेयरों लिवाली देखी गयी|ये लिवाली आगे भी जारी रहने के आसार हैं| कार निर्माता कंपनी हुंडई कि बिक्री के सकारात्मक परिणाम भी आने वाले दिनों में निवेशको को लुभा सकते हैं| बीएसई में ऊर्जा सेक्टर में सर्वाधिक 1.06 फीसदी तेजी रही। ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी एक फीसदी से अधिक तेजी रही। दूसरी ओर आईटी और रियल्टी दोनों सेक्टरों में सर्वाधिक 1.02 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.11 फीसदी तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.44 फीसदी गिरावट रही।

ये शेयर लुढ़के:

दिन भर के कारोबारी सत्र में वोडाफोन आईडिया के शेयर बीएसई पर 6.21 फीसदी गिरावट के साथ 6.49 रुपए पर बंद हुए। वोडाफोन आईडिया ने 14 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बीएसई पर 6.07 रुपए और एनएसई पर 5.90 रुपए का निचला स्तर छुआ। विदित हो कि कंपनी के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने शुक्रवार को कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी के पिछले सांविधिक बकाए पर यदि सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिली, तो कंपनी अपना कारोबार बंद कर देगी।उनकी इस टिप्पणी से शेयर बाजार के निवेशकों का विश्वास कम हुआ| दूसरी ओर टीसीएस में  2.93 फीसदी गिरावट रही।जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सेन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक के शेयर कारोबारी दिन में  एक फीसदी से अधिक लुढ़के|