Arthgyani
होम > न्यूज > लोगों का बढ़ा सोने-चांदी पर विश्वास, बेमौसम बरसात से आलू की कीमत 40 रूपए पार

लोगों का बढ़ा सोने-चांदी पर विश्वास, बेमौसम बरसात से आलू की कीमत 40 रूपए पार

प्याज सहित अन्य सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी के कारण नवंबर में थोक महंगाई 0.16 फीसदी से बढ़कर 0.58 फीसदी पर आ गई है|

भारत में अभी शादियों का सीजन भी चल रहा है और ठंड भी जोड़ों पर है, मगर सोने चांदी का बाज़ार बिलकुल ठंडा नहीं है| शादियों और लोगों के निवेश के लिए सोने-चांदी पर विश्वास ने इनकी कीमतों में तेज़ी लेकर आई है| वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बरसात ने आलू की कीमतों में भी दोगुनी तेजी ला दी, जिससे प्याज की बढ़ी कीमतों से परेशान लोगों पर दोगुना बोझ बढ़ गया|

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जहां शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली, वहीं कमोडिटी मार्केट में सोना-चांदी समेत बेस धातुओं के सौदों में उछाल रहा| तांबे की कीमत में 2.25 रुपए की तेजी देखने को मिली| अच्छी लिवाली के चलते सोना-चांदी में भी मजबूती आ गई|

तांबा हुआ तेज

देशी तांबा बाज़ार को बचाने के लिए सरकार द्वारा तांबे के आयात पर लगाए गए अतिरिक्त टैक्स का प्रभाव अब दिखने लगा है| सोमवार को तांबा की कीमत 2.25 रुपए की तेजी के साथ 442.25 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई| मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी वाले तांबा के अनुबंध के भाव 2.25 रुपए बढ़कर 442.25 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए जिसमें 5,887 लॉट के लिए कारोबार हुआ| तांबा के जनवरी 2019 के माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध का भाव 1.95 रुपए की तेजी के साथ 447 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जिसमें 793 लॉट के लिए कारोबार हुआ|

निकेल के मूल्य में गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर माह में डिलीवरी वाले निकेल अनुबंध के भाव 5.60 रूपए घटकर 1,027 रूपए प्रति किलोग्राम रह गए| जिसमें 1,849 लॉट के लिए कारोबार हुआ| इसी तरह जनवरी माह में डिलीवरी वाले निकेल अनुबंध का भाव छह रुपए की गिरावट के साथ 1,022 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गया जिसमें 263 लॉट के लिए कारोबार हुआ|

कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी

लिवाली की वजह से क्रूड ऑयल  का वायदा भाव सोमवार को 14 रुपए बढ़कर 4,255 रुपए प्रति बैरल रहा| मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये कच्चे तेल का भाव 14 रुपए बढ़कर 4,255 रुपए प्रति बैरल रहा| इसमें 28,028 लॉट के लिये कारोबार हुआ| इंटरनेशनल मार्केट में भी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल की कीमत 0.02 प्रतिशत बढ़कर 60.08 डॉलर प्रति बैरल रही|

चांदी की बढ़ी चमक 

वायदा बाजार में सोमवार को चांदी 296 रुपये मजबूत होकर 44,422 रुपए किलो रही| मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 296 रुपए बढ़कर 44,422 रुपए किलो रही| इसमें 11,746 लॉट के लिये कारोबार हुआ| इसके अलावा डिलिवरी के लिये चांदी 388 रुपए बढ़कर 44,913 रुपए किलो रही| इसमें 205 लॉट के लिये कारोबार हुआ|

सोने में 87 रुपए का उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये 87 रुपए बढ़कर 37,860 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा| इसमें 16,061 लॉट के लिये कारोबार हुआ| अप्रैल-मई महीने की डिलिवरी के लिये सोना 117 रुपए बढ़कर 37,923 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा| इसमें 3,021 लॉट के लिये कारोबार हुआ|

प्याज के बाद अब आलू की आई बारी

आम आदमी के आंसू निकाल रहे प्याज के दाम में थोड़ी सी नरमी आई है| दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में यह 200 रुपए प्रति किलो के नीचे आ गया है| हालांकि अभी भी इसके तेवर ढीले नहीं पड़े हैं| उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशभर में प्याज का खुदरा भाव सोमवार को 165-180 रुपए प्रति किलो था| वहीं शुक्रवार को देश के कई शहरों में खुदरा प्याज 180 रुपए से ऊपर के भाव पर बना हुआ था| जबकि पिछले 10 दिनों में आलू की कीमतें आसमान छूने लगी हैं| खुदरा बाजार में 20 से 30 रुपए किलो मिलने वाला आलू अब 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है| गोभी, पालक, टमाटर के दाम पिछले दिसंबर के मुकाबले अभी 50-60% ज्यादा हैं|

आलू 40 रूपए पार, प्याज की आवक पर दाम घटने के आसार  

दिल्ली के खुदरा बाजारों में रविवार को आलू 40 रुपए किलो बिक रहा था| आजादपुर मंडी में अधिकतम थोक कीमत 21 रुपए किलो थी, जो दिसंबर 2018 में 6-10 रुपये किलो थी| इसकी वजह आलू कारोबारियों ने पंजाब से नए आलू की आवक में कमी और बारिश के चलते निकासी प्रभावित होने से दाम बढ़ गए|

मंडी में प्याज की आवक 817.4 टन थी जोकि पिछले काराबारी सत्र के मुकाबले करीब 120 टन कम थी| हालांकि खुदरा प्याज दिल्ली और आसपास के इलाकों में 70-120 रुपए प्रति किलो बिक रहा था| कारोबारियों ने बताया कि अगले सप्ताह तक आवक में वृद्धि होने की उम्मीद है जिसके बाद कीमतों में और नरमी आ सकती है| देश के कई शहरों में प्याज का खुदरा भाव 150 रुपए किलो से ऊपर था, जबकि उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में प्याज का खुदरा भाव सोमवार को 65-180 रुपए प्रति किलो था|

उधर, सरकार द्वारा विदेशों से मंगाए जा रहे प्याज की पहली खेप अगले सप्ताह देश में पहुंचने वाली है, जिसके बाद कीमतों में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है| हालांकि कुछ प्याज कारोबारी बताते हैं कि जब तक घरेलू प्याज की आवक रोजाना खपत के मुकाबले नहीं बढ़ेगी तब तक कीमतों में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है| उनका कहना है कि जनवरी के आखिर तक लोकल प्याज की आवक जोर पकड़ेगी उसके बाद ही कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू होगा|