Axis बैंक का आया तिमाही रिपोर्ट कार्ड, कल शेयरों में आएगी तेज़ी!
Axis बैंक ने अपने तिमाही रिपोर्ट में लाभ में की है 4.5% की शानदार वृद्धि दर्ज
संकट से गुजर रहे बैंकिंग सेक्टर के लिए एक अच्छी खबर आई है| निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक Axis Bank को दिसंबर में समाप्त हुए तिमाही में 1,757 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है| यह एक साल पहले 2018 के इसी तिमाही की तुलना में बैंक के शुद्ध लाभ से 4.5 फीसदी ज्यादा है|
ब्याज से शुद्ध आय में हुआ इजाफा
ज्ञात हो कि कंपनी को 2018 की दिसंबर तिमाही में 1,680.85 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने जानकारी दी है कि आलोच्य तिमाही में ब्याज से उसकी शुद्ध आय में भी 15 फीसदी का इजाफा हुआ है| कंपनी को दिसंबर तिमाही में ब्याज से 6,453 करोड़ रुपए की शुद्ध आमदनी हुई है|
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार Axis Bank ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 19,494.87 करोड़ रुपए रही| वर्ष 2018 के दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 18,130.42 करोड़ रुपए पर रहा था|
शुद्ध NPA में आई कमी
बैंक ने जानकारी दी है कि 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध NPA (Non-Performing Assets) 2.09 फीसदी पर रहा, वहीं दिसंबर, 2018 में शुद्ध NPA 2.36 फीसदी था| इसके अतिरिक्त कंपनी के सकल NPA में भी सुधार देखने को मिला है| दिसंबर तिमाही कंपनी का ग्रॉस NPA घटकर पांच फीसदी पर आ गया जो 2018 की आखिरी तिमाही में 5.75 फीसदी पर था| वैल्यू टर्म्स में बात करें तो दिसंबर तिमाही में बैंक का सकल NPA 30,073 करोड़ रुपए रहा जो कि 2018 की तीसरी तिमाही में 30,854.67 करोड़ रुपए पर था|
फंसे हुए कर्ज की हुई रिकवरी
बैंक ने जानकारी दी है कि दिसंबर 2019 तिमाही में 2,422 करोड़ रुपए के फंसे हुए कर्ज की रिकवरी हुई| इसी के साथ 2,790 करोड़ रुपए की कर्ज माफी हुई|
ज्ञात हो कि आज शेयर बाज़ार के दोनों सूचकांकों में एक्सिस बैंक के शेयर की क्लोजिंग लगभग एक प्रतिशत के नुकसान के साथ 710 रूपए के स्तर पर हुई है| कल जब शेयर बाज़ार खुलेगा तो यह देखना महत्वपूर्ण है कि क्या एक्सिस बैंक के शेयरों में तेज़ी आएगी, या बाज़ार की नर्मी के भेंट चढ़ते हुए बैंक के शेयर भी अन्य शेयरों के साथ नुकसान में ही रहेंगे|