Arthgyani
होम > न्यूज > ये 5 बैंक देंगे सबसे सस्ता Car Loan

ये 5 बैंक देंगे सबसे सस्ता Car Loan

ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी जैसे शुल्कों की तुलना करना जरूरी है

कार खरीदना हर आम और खास भारतीय कार का सपना होता है|अगर आप भी कार खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है|भारत में लोन लेकर कार खरीदने वालों की बड़ी संख्या है।कार खरीदने के लिए लिए लिए जाने वाले ,लोन को ऑटो लोन कहते हैं| ग्राहकों के सपने को पूरा करने के लिए कई   बैंक और फाइनेंसिंग कंपनियां कार खरीदने के लिए कर्ज देती हैं। अगर आप भी लोन लेकर कार खरीदना चाहते हैं तो हम बतायेंगे आपको सबसे सस्ता लोन देने वाले 5 बैंकों के नाम और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें|

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें:

ऑटो लोन लेने से पहले ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी जैसे शुल्कों की तुलना करना जरूरी है। इसके लिए आप विभिन्न बैंकों की वेबसाइट से ब्याज दर की पूरी जानकारी ले सकते हैं। लोन पर लगने वाले ब्याज दर की जानकारी के बाद  आपकों सस्ता लोन ढूंढने में आसानी होगी। इसके अलावा वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कार की कीमत का कम से कम  20 फीसदी बतौर डाउन पेमेंट अवश्य दें। इससे आपकी लोन राशि कार की कीमत के 80 फीसदी से अधिक नहीं होगी। ध्यान रहे कि आपकी सैलरी का 10 फीसदी से ज्यादा कार लोन की ईएमआई पर खर्च न हो।अंतिम बात लोन की अवधि का ध्यान जरूर रखें क्योंकि जितनी लंबी अवधि लोन की होगी उतनी ही कम आपकी ईएमआई भी होगी। हालांकि इस विकल्प को चुनने पर आपको अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा।

सस्ता ऑटो लोन देने वाले 5 बैंक:

 

बैंक का नाम लोन की अवधि ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 7 वर्ष 8.70%
केनरा बैंक 1 से 7 साल 8.95 से 9.55%
बैंक ऑफ़ बड़ोदा 7 साल 8.90 से 10.65 %
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 7 साल 9.10 से 9.15%
कारपोरेशन बैंक 7 साल 9.55 से 10.05%

नोट: आम तौर पर ऑटो लोन की समयावधि 3 से 5 साल होती है। हालांकि कुछ बैंक 7 साल तक की अवधि का भी ऑप्शन देते हैं। एसबीआई ऑटो लोन पर कोई प्रोसेसिंग फी भी नहीं वसूलता।