Arthgyani
होम > बाजार > आई पी ओ (IPO) > निवेश का बड़ा मौका: आज खुल रहा इन दो कंपनियों का IPO, जानें क्या है शेयर की कीमत

निवेश का बड़ा मौका: आज खुल रहा इन दो कंपनियों का IPO, जानें क्या है शेयर की कीमत

Chemcon Speciality Chemicals IPO और दूसरा है Computer Age Management Services IPO ये दोनों ही आज यानी 21 सितंबर को बाजार में खुलेंगे और 23 सितंबर तक इसमें सब्सक्रिप्शन का मौका मिलेगा।

सितंबर का म‍हीना निवेशकों के लिए बेहद खास साबित हो रहा है। बता दें, इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि IPO है। कुछ दिन पहले ही Happiest Minds Technologies के IPO ने निवेशकों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी थी। इसके साथ ही दो IPO फिर बाजार में आ रहे हैं। इनमें एक है Chemcon Speciality Chemicals IPO और दूसरा है Computer Age Management Services IPO। दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ही आज यानी 21 सितंबर को खुलेंगे और 23 सितंबर तक इसमें सब्सक्रिप्शन का मौका मिलेगा। इसके साथ ही दोनों IPO का अलॉटमेंट 28 सितंबर को होगा। वहीं, 1 अक्टूबर को इनके शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजार में होगी। जानकारों की मानें तो ये दोनों ही IPO भी Happiest Minds Technologies के IPO की तरह ही धामकेदार रहेगा।

इतने रुपए में मिलेंगे दोनों IPO के शेयर

Chemcon Speciality Chemicals ने अपने IPO के लिए 338 से 340 रुपए प्रति शेयर की है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि IPO के तहत 165 करोड़ रुपए मूल्य तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रमोटर्स के लिए 45 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। वहीं CAMS के एक शेयर की कीमत 1229 से 1230 रुपए के बीच तय की गई है। IPO के जरिए कंपनी ने करीब 2250 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बनाया है।

ये हैं शेयरों को खरीदनें की अधिकतम सीमा

यदि Chemcon Speciality Chemicals के IPO को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसका एक लॉट 44 शेयरों का है और आप अधिकतम 13 लॉट यानी 572 शेयर खरीद सकते हैं। इसके शेयर खरीदने के लिए कम से कम 14,960 रुपए और अधिक से अधिक 94,480 रुपए का निवेश कर सकते हैं।

CAMS के IPO का एक लॉट कम से कम 12 शेयरों का होगा। इसलिए CAMS के शेयर खरीदने के लिए कम से कम 4,760 रुपए के करीब होगी। वहीं, अधिक से अधिक 91,880 रुपए के शेयर खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 122 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है।

IPO क्या है? जानें इसमें कैसे करें निवेश, इन बातों का रखें विशेष ख्याल