Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना के प्रभाव से शेयर मार्केट हाल 2008 के मंदी से बुरा हो जाएगा?

कोरोना के प्रभाव से शेयर मार्केट हाल 2008 के मंदी से बुरा हो जाएगा?

मेडिकल विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा विकसित करने के लिए एक साल का समय मांगा है

एक तरफ कोरोना वायरस चीन में जान पर जान लिए जा रहा है| वहीं इसके विस्तार की खबर से पूरे दुनिया के बाज़ार सिकुड़ते जा रहें हैं| ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को भारत सहित पूरे दुनिया के सभी शेयर मार्केट में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली है| यह देखते हुए आने वाले दिनों में अगर कोरोना का दायरा बढ़ता है तो विश्व शेयर मार्केट और सिकुड़ जाएगा, यह पक्का है| ज्ञात हो कि 2008 की मंदी में भी निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई गंवाई थी| उसके बाद से बाज़ार संतुलित तरीके से विकास कर रहा था|

संभावनाओं ने निवेशकों को डराया 

जानकारी के लिए बता दें कि मेडिकल विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा विकसित करने के लिए एक साल का समय मांगा है और अभी हालिया में जो रिपोर्ट निकल कर बाहर आ रही है, उसके अनुसार कोरोना वायरस ने अपना दायरा दक्षिण एशिया से विस्तार करते हुए ईरान और यूरोप में दस्तक दे चुकी है| इन बातों से अनुमान लगाया जा रहा है कि निकट भविष्य में इस वायरस का कहर और बढ़ने व बरसने वाला है|

अरबपतियों के अरबों डूबें 

कोरोना के इसी विस्तार की संभावनाओं को देखते हुए पूरे विश्व में निवेशक अपने निवेश को शेयर बाज़ार से निकाल कर सुरक्षित अपने पास रखने का पर जोर दे रहे हैं| जिससे पूरे विश्व के शेयर बाज़ारों में भयंकर बिकवाली का रुख देखने को मिल रहा है| इस बिकवाली के प्रभाव से मात्र कुछेक दिनों में ही वारेन बफेट, जेफ़ बेजोस और बिल गेट्स समेत तमाम अरबपतियों ने अरबों का नुकसान झेला है|

भारत में भी निवेशक डरें 

भारत में भी हाल वैसा ही है, हालांकि भारत चीन का पडोसी होने के बाद भी अपने सख्त नीतियों की वजह से कोरोना वायरस से खुद को बचा रखने में सफल रहा है, मगर बाज़ार अपने आप को वैश्विक प्राभावों से बचाने में नाकाम रहा है| प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मात्र एक दिन के कारोबार में ही भारतीय शेयर बाज़ार में 5 अरब का नुकसान हुआ है|

इन सभी ट्रेंड को देखते हुए आने वाला समय निवेशकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है, विशेषतः छोटे निवेशक अभी बाज़ार से दुरी ही रखे तो वह उनके स्वास्थ्य के लिए उत्तम होगा| अन्यथा कोरोना वायरस से तो वे बच जाएंगे, मगर उनके निवेश को कोरोना अपने जानलेवा प्रभाव से निगल जाएगा|