Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > कोरोना के डर से शेयर बाज़ार ढहा, दवा कंपनियों की हुई चांदी

कोरोना के डर से शेयर बाज़ार ढहा, दवा कंपनियों की हुई चांदी

कल के एक दिन की बढ़त के बाद शेयर बाज़ार में आज फिर से मंदी छा गई

विगत कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के कई नए मामलें सामने आए हैं| हालांकि उनकी पहचान कर ली गई है और उपचार किया जा रहा है, मगर शेयर बाज़ार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए इस स्थिति पर विश्वास कर पाना नहीं जान पड़ता है| इसी अविश्वास का नतीजा है कि कल के एक दिन की बढ़त के बाद शेयर बाज़ार में आज फिर से मंदी छा गई|

फार्मा कंपनियों के शेयरों में आई उछाल 

आज के कारोबारी दिन के अंत में भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांक फिर से नुकसान के साथ बंद हुए| आज के डे क्लोज के समय BSE का सेंसेक्स 0.55% और 214.22  38,409.48 पर आ गया| जबकि NSE निफ्टी ने भी नुकसान के साथ आज दिन की क्लोजिंग 11,251.00 अंकों के स्तर पर की| ज्ञात हो कि आज के दिन निफ्टी 0.46% और 52.30 अंक टुटा| 

सकारात्मक हुई थी शुरुआत 

विगत दो दिनों के भांति आज भी शेयर बाज़ार शानदार बढ़त के साथ खुला, यहां तक कि सुबह के 10 बजे तक यह साकारात्मक ही था, मगर उसके बाद जो गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ वह दोपहर के 1.45 तक जारी रहा| हालांकि उसके बाद बाज़ार में थोड़ी उठापटक के वावजूद सुधार देखने को मिला, मगर यह सकारात्मक अंत प्रदान करने के लिए नाकाफी था|

उतार-चढाव से भरा रहा इंट्रा डे 

सेंसेक्स में आज के कारोबारी दिन की ओपनिंग कल के क्लोजिंग से बढ़त बनांते हुए 38,715.72 के स्तर पर हुई और आज के इंट्रा डे कारोबार में वह न्यूनतम 37,846.10 और अधिकतम 38,791.70 के स्तर पर पहुंचा| अगर NSE निफ्टी की बात करें तो आज के कारोबारी दिन में निफ्टी ने भी कल के स्तर से 48 अंकों की बढ़त बनाते हुए 11,351.35 के स्तर पर अपनी ओपनिंग की| जबकि पूरे दिन के कारोबार में उसने न्यूनतम 11,082.15, जबकि अधिकतम 11,356.60 अंकों के स्तर पर कारोबार किया|

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 गेनर शेयर रहें- सिप्ला, डॉ रेड्डी, सन फार्म, पॉवर ग्रिड और गेल

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 लूजर शेयर रहें- YES बैंक, EICHERMOTER, बजाज फिन, ITC और टाटा मोटर्स