Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना संक्रमण हो सकता है नोट के इस्तेमाल से भी

कोरोना संक्रमण हो सकता है नोट के इस्तेमाल से भी

ग्राहकों को सैनिटेशन की सुविधाएं उपलब्‍ध कराने को कहा है।

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खौफ बना रखा है। लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। स्कूल-कॉलेजे बंद हो गए हैं। सरकारी दफ्तर बंद हो गए है। लोग कोरोना से बचने के लिए तरह तरह के उपाए तलाश रहे हैं। बाजारों में स्वास्थ्य को ले कर अच्छी चीजों की बिक्री बढ़ गई है।

सरकार ने कैश की जगह यूपीआई, एनईएफटी, मोबाइल बैंकिंग और डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी है। उसने बैंकों को कहा है कि वे अपने ग्राहकों से डिजिटल पेमेंट के तरीकों का इस्‍तेमाल करने के लिए प्रोत्‍साहित करें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों के तहत सरकार ने ऐसा किया है।

बैनर और पोस्‍टर लगाकर ग्राहकों को करें जागरूक

वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की है। उसने कहा है कि नोटों से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। वायरस के फैलने में यह एक माध्‍यम बन सकता है। नोटिफिकेशन में बैंकों को मीडिया, सोशल मीडिया और एसएमएस और ईमेल के जरिये कैंपेन चलाने की सलाह दी गई है। उनसे कहा गया है कि वे मौजूदा स्थितियों से बचाव के लिए डिजिटल पेमेंट के फायदों के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा बताएं।

सरकार ने कहा है कि बैंक इस बारे में अपनी शाखाओं और एटीएम पर बैनर और पोस्‍टर लगाकर भी ग्राहकों को अधिक से अधिक जागरूक कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार ने बिजनेस करेस्‍पॉन्‍डेंट, सेवा प्रदाताओं और बैंकिंग एजेंटों को भी ग्राहकों को सैनिटेशन की सुविधाएं उपलब्‍ध कराने को कहा है। उसने इनसे आधार इनेबल्‍ड पेमेंट सिस्‍टम और एटीएम मशीन जैसे उपकरणों का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी है।

घर के अन्दर रहने की सरकार दे रही है सलाह 

सरकार कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। उसने तमाम एहतियाती कदम उठाए हैं जिनसे इसकी रोकथाम हो सके। इसके तहत ही तमाम राज्‍यों में हॉल, मॉल, कॉलेज, स्‍कूल बंद करा दिए गए हैं। लोगों को अपने घर में रहने की सलाह दी जा रही है। लोगों से कहा है जा रहा है कि वे सामूहिक कार्यक्रमों में शिरकत करने से बचें।