Arthgyani
होम > न्यूज > शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे करोड़ों रूपये

शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे करोड़ों रूपये

निफ्टी में 417.05 अंक की गिरावट आई है।

पिछले कई दिनों ने शेयर बाजार में काफी उठा पटक चल रही है। कोरोना वायरस ने शेयर बाजारों की हालत को खस्ता कर दिया है। निवेश शेयर बाजार में पैसा लगाने से कतरा रहे हैं। सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली जिसके चलते निवेशकों के 5 लाख करोड़ रूपये डूब गए हैं। कोरोना वायरस के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है जिसके कारण शेयर बाजार में गिरावट आई है।

बीएसई में 30 शेयरों पर आधारित सेंसक्स सूचकांक 1515.01 अंक गिर कर या 4.03 प्रतिशत घट कर 36,061.61 पर आ गया है। निफ्टी में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी में 417.05 अंक की गिरावट आई है। या कह सकते हैं। 3.80 प्रतिशत की कमी के साथ यह 10,572.40 पर आ गया है। बीएसई में जितनी भी कंपनियां सूचीबद्ध है उन सभी कंपनियों में भारी गिरावट हुई है। इस भारी गिरावट के चलते निवेशकों के 4,79,820.87 करोड़ रूपये डूब गए हैं। फिलहाल बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण 1,39,39640.96करोड़ रूपये रहा गया है।

अर्थव्यवस्था में कमी के कारण बाजारों में मंदी 

शेयर बाजार में शुक्रवार को निवेशकों का बाजार पूंजीकरण कारोबार के अंत में 1,44,31,224.41करोड़ रूपये था। कारोबारियों का कहना है के कोरोना वायरस के कारण कारोबार कम हुआ है अर्थव्यवस्था में कमी आई है। जिसके कारण बाजार में इतनी मंदी आ गई है। सेंसक्स में भी शेयर घाटे में चल रहे हैं। ओएनजीसी, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस गिरने वाले प्रमुख शेयर रहे। पिछले सत्र में बीएसई में 893.00 अंकों की और निफ्टी में 279.55 अंकों की गिरावट हुई थी।

शेयर बाजार के आंकड़ों की बात करें तो घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,543.78 करोड़ रूपये और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,594.84 करोड़ रूपये की शुद्ध लिवाली की है। कारोबारियों ने बताया कि तेल कीमतों में भारी गिरावट और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के माहौल को देखते हुए घरेलू बाजार में निवेशक सतर्क रूख अपना रहे हैं।