भारती और अडानी को पीछे छोड़ आगे निकले दमानी
भारती एयरटेल और अडानी ग्रुप को पछाड़ते हुए डी-मार्ट आगे
डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी रिटेल बिजनेस के किंग माने जाते हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की थी। लेकिन एक आइडिया ने उनकी किस्मत बदल दी और महज 24 घंटे में उनकी संपत्ति 100 फीसदी बढ़ गई।
D-Mart को चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप सोमवार को 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। सुपरमार्केट ‘डीमार्ट’ का मालिकाना हक एवेन्यू सुपरमार्ट्स के पास है। इस तरह अब यह कंपनी देश की 18वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। इसका मार्केटकैप नेस्ले और बजाज फिनसर्व से ज्यादा हो गया है।
साल 1980 में राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में एक निवेशक के तौर पर अपनी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में D-Mart का IPO लाने का ऐलान किया। 20 मार्च 2017 तक राधाकिशन दमानी सिर्फ एक रिटेल कंपनी के मालिक थे, लेकिन 21 मार्च की सुबह जैसे ही उनकी कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग BSE में शुरू हुई, वैसे ही उनकी संपत्ति 100 फीसदी तक बढ़ गई।
डी-मार्ट के आईपीओ में निवेश की वैल्यू 1,24,200 रुपए हुई
मार्च 2017 में डी-मार्ट का आईपीओ आया था। उस वक्त प्रति शेयर 299 रुपए के हिसाब से कम से कम 50 शेयरों के लिए बोलियां मांगी गईं। इस हिसाब एक लॉट (50 शेयर) के लिए 14,950 रुपए लगाने थे। जिन निवेशकों को एक लॉट भी मिला होगा और उन्होंने अब तक शेयर रखे हैं तो उनके 14,950 रुपए की वैल्यू अब 1,24,200 रुपए हो गई है। क्योंकि, सोमवार को शेयर 2,484.15 रुपए पर बंद हुआ था।
डी-मार्ट ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 4,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर बिक्री के लिए 5 फरवरी को इश्यू खुला और 10 फरवरी को बंद हुआ। कंपनी के शेयर में इस साल 35% तेजी आ चुकी। लिस्टिंग के दिन से अब तक शेयर 290% बढ़त हासिल कर चुका और इश्यू प्राइस के मुकाबले 800% रिटर्न दे चुका। मार्केट कैप में डी-मार्ट ने पिछले हफ्ते प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो को पीछे छोड़ टॉप-20 में जगह बनाई थी।
3 साल में मार्केट कैप 53.3% बढ़ा
- डी-मार्ट 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, उस दिन मार्केट कैप 39,988 करोड़ रुपए था।
- अब 1,55,948 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
- मुंबई बेस्ड डी-मार्ट ने 2002 में मुंबई में पहला स्टोर खोला था।
- पिछले साल 31 दिसंबर तक देशभर में इसके 196 स्टोर हो गए।
- अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डी-मार्ट का मुनाफा 53.3% बढ़कर 394 करोड़ रुपए रहा।
- 2018 की दिसंबर तिमाही में 257 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।