Arthgyani
होम > न्यूज > दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रहे DHFL को दुसरे तिमाही में हुआ 6,640 करोड़ रूपए का घाटा

दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रहे DHFL को दुसरे तिमाही में हुआ 6,640 करोड़ रूपए का घाटा

3 दिसंबर 2019 के एक आदेश के तहत डीएचएफएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया जारी है

कर्ज तले दबी आवास वित्त कंपनी DHFL को 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 6,640.62 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था| ज्ञात हो कि एक साल पहले जुलाई-सितंबर अवधि में उसे 439.51 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था|

बताते चलें कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ के 3 दिसंबर 2019 के एक आदेश के तहत डीएचएफएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की गई है|

कंपनी के एकीकृत आय में हुआ है भारी नुकसान 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) ने बंबई शेयर बाजार (BSE) को बताया कि 2019-20 की जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी परिचालन से एकीकृत आय गिरकर 2,106.71 करोड़ रुपए रह गया है| एक साल पहले इसी अवधि में उसकी आय 3,483.32 करोड़ रुपये थी|

रिपोर्ट खुलासे के बाद शेयरों में जारी है गिरावट 

DHFL के इस दुसरे तिमाही के रिपोर्ट का खुलासा होने के बाद से DHFL के शेयरों में लगातार गिरावट का श्रृंखला जारी है| खबर लिखे जाने तक DHFL के शेयर बंबई शेयर बाजार (BSE) पर 0.62 प्रतिशत के नुकसान के साथ 16.25 अंकों पर कारोबार कर रहें थे| ज्ञात हो कि एक साल पहले DHFL के शेयर आज के मूल्य से पांच गुना ज्यादा मूल्य पर कारोबार कर रहें थे|

ज्ञात हो की जबसे DHFL पर दिवालिया प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हुई है, तबसे DHFL शेयरों के मूल्य में भारी कमी हुई है| इससे इसके निवेशकों के करोड़ों रूपए डूब गए हैं|

बताते चलें कि आवास ऋण देने वाली DHFL पहली Non-Banking Financial Company (NBFC) कंपनी है जिसे दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता प्रक्रिया के तहत समाधान के लिये भेजा गया है| विदित हो कि 3 दिसंबर 2019 के बाद जबसे कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की गई है तबसे कंपनी के व्यापार को सीमित कर दिया गया है|