Arthgyani
होम > न्यूज > FPI निवेशकों ने 23,102 करोड़ रूपये का निवेश किया

FPI निवेशकों ने 23,102 करोड़ रूपये का निवेश किया

भारतीय शेयर बाजार में दर्शाया विश्वास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2020 में किये fpi  निवेशकों को लुभाने के आवश्यक प्रावधान किये थे|इन प्रवधानों का प्रभाव अब भारतीय शेयर बाजार पर नजर आने लगा है|गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने कॉर्पोरेट बांड में विदेशी निवेशकों के निवेश की सीमा को 9% से बढाकर 15% कर दिया था|वित्त मंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में फरवरी में कुल  23,102 करोड़ रूपये का निवेश किया है|

डिपॉजिटरी के आंकड़े:

शेयर बाजार डिपॉजिटरी के आंकड़ों  के अनुसार 3 से 20 फरवरी के विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में कुल 23,102 करोड़ का निवेश किया है|ये निवेश क्रमश इक्विटी श्रेणी में 10,750 करोड़ रूपये रहा|जबकि fpi निवेशकों ने बांड श्रेणी में 12,352 करोड़ रुपयों का निवेश किया है|विदेशी निवेश के परिणामस्वरूप शेयर बाजार भी संतुलित अवस्था में बना हुआ है|

विश्वास बहाली के कारण:

fpi निवेशकों की विशवास बहाली के पीछे बहुत से कारण हैं|जिनमें सर्वप्रथम बजट-2020 में विदेशी निवेशकों के लिए प्रस्तुत की गयी उदार नीतियां हैं|विदित हो कि सरकार ने विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए कॉर्पोरेट बांड में निवेश की सीमा को बढ़ा था|इसके अलावा लाभांश वितरण कर हटाने का भी सकारात्मक प्रभाव निवेशकों की मनोदशा पर नजर आ रहा है| विदेशी निवेशकों के निवेश में तेजी बजट-2020 के प्रस्तुत होने के बाद से ही नजर आ रही है|वैश्विक प्रभावों की बात करें तो चीन में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव से हर अर्व्यथवस्था प्रभावित है|कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आयी है जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है| इस गिरावट का प्रभाव भी निवेशकों की मनोदशा पर पड़ा है|

तो नयी ऊंचाइयों को छू सकता है भारतीय शेयर बाजार:

fpi निवेशकों का विशवास बने रहना भारतीय शेयर बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है|बजट-2020 के बाद विदेशी निवेशको की तेजी कायम रहना उल्लेखनीय है|इस बात के मायने और भी अधिक है कि घरेलू अर्थव्यवस्था की नरमी तथा कंपनियों के तिमाही परिणामों की धीमी वृद्धि दर के बाद भी विदेशी निवेशक घरेलू शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं| निवेशकों का ये नजरिया आगामी कुछ सत्रों तक बना रहता है तो नयी ऊंचाइयों को छू सकता है भारतीय शेयर बाजार|