Arthgyani
होम > न्यूज > आईडिया-वोडाफोन के शेयरों में दिखी तेजी, 1 हजार करोड़ रूपये भरने से

आईडिया-वोडाफोन के शेयरों में दिखी तेजी, 1 हजार करोड़ रूपये भरने से

आईडिया और वोडाफोन कंपनियों पर 53 हजार करोड़ का बकाया है।

देश की नामी कंपनी आईडिया और वोडाफोन ने अपने रेवेन्यू की 1 क़िस्त भर दी है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के ख़बरों के अनुसार आईडिया और वोडाफोन ने 20 फरवरी को एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यू के 1 हजार करोड़ रूपये भर दिए हैं।

आईडिया और वोडाफोन कंपनियों पर 53 हजार करोड़ का बकाया है।  जिसमे से इन दोनों कंपनियों ने पिछले सोमवार यानी 17 फरवरी को 2,500 करोड़ का भुगतान कर दिया था।  बाकी का 1 हज़ार करोड़ का भुगतान अभी 20 फरवरी को किया है। इस के कारण आईडिया और वोडाफोन के शेयरों में तेजी देखनो मो मिली।  ब्रहस्पति वार को आईडिया और वोडाफोन के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त हुई।  बुधवार के दिन कंपनी के शेयरों ने 48 प्रतिशत की बढ़त की थी।

कंपनियों के ब्याज और जुर्माने को करना चाहिए माफ़ 

इन कंपनियों का पक्ष लेते हुए पूर्व वित्त सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग ने कहा सरकार को एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यू की रकम को ले कर एक बार में आसन तरीके से भरवाने का प्रावधान बनाना चाहिए। सरकार को कंपनियों की दशा को समझते हुए, कंपनियों के ब्याज और जुर्माने को माफ़ करना चाहिए ताकि कंपनियां अपना मूल अच्छे से चूका सकें।

एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यू के मामले की बात करें तो, इस मामले के तहत टेलिकॉम कंपनियों पर 1.47 लाख करोड़ की राशि बकाया है।  सुप्रीम कोर्ट ने कंपनियों को 23 जनवरी 2022 तक ये रकम चुकाने का समय दिया है। लेकिन कंपनियों ने जल्द ही अपना बकाया चुकाना शुरू कर दिया है। जिस के चलते शेयर बाजार में काफी उछाल देखने को मिला है।

एक झलक:  

  • देश की नामी कंपनी आईडिया और वोडाफोन ने अपने रेवेन्यू की 1 क़िस्त भर दी है।
  • न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के ख़बरों के अनुसार आईडिया और वोडाफोन ने 20 फरवरी को एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यू के 1 हजार करोड़ रूपये भर दिए हैं।           
  • आईडिया और वोडाफोन कंपनियों पर 53 हजार करोड़ का बकाया है।
  • जिसमे से इन दोनों कंपनियों ने पिछले सोमवार यानी 17 फरवरी को 2,500 करोड़ का भुगतान कर दिया था।
  • बाकी का 1 हज़ार करोड़ का भुगतान अभी 20 फरवरी को किया है।
  • इस के कारण आईडिया और वोडाफोन के शेयरों में तेजी देखनो मो मिली।
  • ब्रहस्पति वार को आईडिया और वोडाफोन के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त हुई।
  • बुधवार के दिन कंपनी के शेयरों ने 48 प्रतिशत की बढ़त की थी।