Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > शेयर बाज़ार में छाई निराशा, निवेशकों को हुआ भारी घाटा

शेयर बाज़ार में छाई निराशा, निवेशकों को हुआ भारी घाटा

इस निराशजनक सप्ताह के शुरुआत का प्रमुख कारक SBI CARDS का उम्मीदों से काफी नीचे लिस्टिंग है

जिस एक आस पर पूरे निवेशकों का विश्वास टिका था, वह भी आखिरकार भारी निराशा में तब्दील हो गया| इसी के साथ निवेशकों के अंदर बची हुई रही-सही आशा की किरण भी बुझ गई| बहुप्रतीक्षित SBI CARDS के निराशजनक लिस्टिंग का खामियाजा पूरे शेयर बाज़ार को भुगतना पड़ गया| सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में ही भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांक भारी और रिकॉर्ड नुकसान के साथ बंद हुए| इस निराशजनक सप्ताह के शुरुआत का प्रमुख कारक SBI CARDS का उम्मीदों से काफी नीचे लिस्टिंग है| इसके साथ ही कोरोना से उत्पन्न आर्थिक नुकसान को भरपाई करने के लिए अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा व्याज दरो में संसोधन भी एक विदेशी कारण रहा|

सेंसेक्स और निफ्टी में हुआ भारी नुकसान 

आज का दिन समाप्त होने के समय BSE का सेंसेक्स 7.96 % और 2,713.41 अंकों की भारी गिरावट के साथ 31,390.07  के निम्न स्तर पर क्लोजिंग की, वहीं NSE के 50 शेयरों के निफ्टी ने भी सेंसेक्स के पथ का ही अनुपालन करते हुए 7.61 % और 757.80 अंकों की गिरावट दर्ज की और 9197.40 के स्तर पर क्लोज हुआ| वहीं आज के दिन लिस्टिंग हुआ SBI कार्ड्स ने अपने पहले दिन की क्लोजिंग NSE में 678 रूपए के स्तर पर की|

पूरा दिन निराशाजनक रहा 

आज शेयर बाज़ार में पूरा दिन सपाट या गिरावट भरा रहा| सेंसेक्स ने जहां 33,103.24 के स्तर पर ओपनिंग की और यही उसके पूरे दिन का उच्चतम स्तर रहा, वहीं सेंसेक्स का इंटर डे निम्नतम स्तर 31,276.30 रहा| अगर NSE निफ्टी की बात करें तो वह शुक्रवार के स्तर से काफी नुकसान के साथ 9587.80 पर अपनी ओपनिंग की| आज निफ्टी का उच्चतम और निम्नतम स्तर 9602.20 और 9165.10 रहा|

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी ख़राब शुरुआत के बाद शेयर बाज़ार ने कमबैक करते हुए शानदार तरीके से हफ्ते का अंत किया था| उसे देख कर एक आशा की पुनर्स्थापना हुई थी, मगर आज के निराशाजनक कारोबार को देखते हुए शेयर बाज़ार में फिर से असमंजसता का वातावरण व्याप्त हो गया है|