Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > शेयर बाज़ार ने किया कमबैक, सेंसेक्स 429 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

शेयर बाज़ार ने किया कमबैक, सेंसेक्स 429 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

विगर चार कारोबारी दिवस से शेयर बाज़ार में छाई थी मंदी

आखिरकार भारतीय शेयर बाज़ार ने अपने आप को बिकवाली के रुख से बाहर लाते हुए शानदार बढ़त बनाई| आज के दिन के कारोबारी क्लोजिंग के समय BSE के सेंसेक्स और NSE के निफ्टी 1% से ज्यादा की बढ़त पर कारोबार कर रहें थे| क्लोजिंग के समय सेंसेक्स ने 428.62 अंकों और 1.05% की बढ़त बना कर 41,323.00 अंकों पर पहुंच चूका था| वहीं निफ्टी ने भी 133.40  अंकों पर अपने दिन की क्लोजिंग की|

इंट्रा डे का ये रहा हाल 

विदित हो कि आज पूरे दिन भर के कारोबार में भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों सूचकांकों में सकारात्मक रुख बना हुआ रहा| इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि निफ्टी ने आज जो अधिकतम स्तर छुआ वह 12,134.70 रहा, वहीं निम्नतम स्तर 12,042.10 रहा| वैसा ही हाल सेंसेक्स का भी रहा| आज दिन भर में सेंसेक्स ने जो निम्नतम स्तर छुआ वह 41,048.93 रहा, जबकि उच्चतम स्तर 41,357.16 रहा| इसका मतलब ये रहा की आज मार्केट ने अन्य दिनों के मार्फ़त ज्यादा का उतार-चढाव दर्ज नहीं किया|

शुरुआत भी अच्छी, अंत भी अच्छा 

अगर आज दिन के शुरुआत की बात करें तो आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त के साथ शुरुआत की| सेंसेक्स जहां 41,121.51 अंकों पर ओपनिंग की, वहीं निफ्टी भी 12,090.60 अंकों के साथ ओपन हुआ था| ज्ञात हो कि कल शेयर बाज़ार के दोनों सूचकांक भारी नुकसान के साथ बंद हुए थे| सेंसेक्स जहां 40,892.38 पर बंद हुआ था वहीं 11,992.50 अंक पर क्लोज हुआ था|

आज NSE निफ्टी के टॉप 5 लूजर रहें- टाटा मोटर्स 2.17%, JSW स्टील 1.4%, सन फार्मा 1.32%, TCS 0.98% और एयरटेल 0.78%

आज NSE निफ्टी के टॉप 5 गेनर रहें – INFRATEL 7%, GRASIM 4.41%, COAL INDIA 3.46%, ZEE 2.81% और HUL 2.76%