Arthgyani
होम > न्यूज > सरकार MSME को आगे बढ़ाने का काम कर रही है: नरेंद्र मोदी

सरकार MSME को आगे बढ़ाने का काम कर रही है: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने MSME को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य का आधार बताया

बजट-2020  में कई ऐसे प्रावधान किये गये हैं, जिससे लघु, छोटे एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। पांच करोड़ टर्नओवर तक के कारोबार कारोबार को ऑडिट से छूट दी गई है। उद्योग को बढ़ाने के लिए नेशनल टेक्सटइल्स मिशन के तहत 1500 करोड़ रुपए फंड का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार MSME को आगे बढाने का काम कर रही है|ये बाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहीं|वे वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय ‘काशी एक, रूप अनेक’ (ओडीओपी) प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे|

MSME 5 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का आधार:

प्रधानमंत्री मोदी ने हस्तशिल्पियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, परंपरागत उत्पाद तथा लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) देश को ‘पांच ट्रिलियन’ अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के आधार हैं|केन्द्र सरकार परंपरागत उत्पाद एवं MSME के विकास के हर संभव उपाय करेगी।

ओडीओपी योजना रोजगार परक:

वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना की प्रशंसा की| उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना को रोजगार परक होने के साथ ही देश को ‘5-ट्रिलियन’ अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार भी है|इस योजना से MSME लघु, छोटे एवं मध्यम उद्योग को गति मिल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि 2022 तक सिंगल प्लाटिक के इस्तेमाल बंद करने की दिशा में ‘ओडीओपी’ महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा क्योंकि इसके तहत आधुनिक तकनीक के जरिए परंपरागत ‘दोना पत्तल’ प्लेट एवं अन्य उत्पाद बनाने का काम किया जा रहा है।

बुनकरों का भी जिक्र:

संबोधन के दौरान मोदी ने बुनकरों का भी प्रमुखता से जिक्र किया| विदित हो कि बनारस हस्तशिल्पियों/बुनकरों के बड़े केंद्र में शामिल किया जाता है| बनारसी साडी की ख्याति पूरे विश्व में फैली हुई है|बुनकरों के विकास में सरकार की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि,उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के 35 हजार बुनकरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। हजारों को आर्थिक एवं अन्य तकनीकी सहयोग दिए गए हैं। सरकार की विभिन्न योजनाआओं से उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है तथा वे अपने रोजगार को बढाने में कामयाब हुए हैं।

नये रोजगार सृजित होंगे:

अर्थव्यवस्था के विकास में रोजगार सृजन का विशेष महत्त्व होता है|नये रोजगारों के सृजन पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में 3700 करोड़ रुपए की डिफेंस कॉरिडोर योजना शुरू की जायेगी|केंद्र सरकार की इस योजना से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।नये रोजगारों का सृजन केंद्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है|

नयी परियोजनाओं की सौगात:

इस पहले प्रधानमंत्री ने वाराणसी को नयी परियोजनाओं की सौगात भी दी|पीएम मोदी ने वाराणसी से सटे चंदौली जनपद के पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पर 1200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने तीन ज्योतिर्लिग को जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।