Arthgyani
होम > लोन > गोल्ड लोन > Muthoot Gold Loan – मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पात्रता, Interest Rate, ऑफर

Muthoot Gold Loan – मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पात्रता, Interest Rate, ऑफर

मुथूट फाइनेंस ने भारत के गोल्ड लोन के क्षेत्र में एक विश्वसनीयता स्थापित की है

गोल्ड लोन के क्षेत्र में मुथूट गोल्ड लोन भारत सहित विश्व के कई भागों में जाना माना नाम है| मुथूट फाइनेंस ने भारत के गोल्ड लोन के क्षेत्र में एक विश्वसनीयता स्थापित की है| इसी लिए तो मुथूट फाइनेंस दावा करता है कि उसके आसान सेवा शर्तों के कारण पूरे भारत से लगभग 2 लाख लोग प्रतिदिन मुथूट फाइनेंस को गोल्ड लोन के लिए संपर्क करते हैं|

आइए जानते हैं मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी:

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पात्रता

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो वह मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने का पात्र हो सकता है| आप चाहें तो मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन जॉइंट रूप से भी ले सकते है| मुथूट फाइनेंस लोन देने के लिए cash से लेकर बैंक में डायरेक्ट मनी ट्रान्सफर करने का विकल्प प्रदान करवाता है| अगर आप चाहें तो मुथूट फाइनेंस लोन अमाउंट को एक नए VISA कार्ड में ट्रान्सफर करके भी आपके सुपुर्द आर देता है|

Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन 1% मासिक आधार पर गोल्ड लोन देने के दावा करता है| इस इंटरेस्ट रेट को सालाना आधार पर कैलकुलेट करें तो मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए प्राप्त अमाउंट पर आपको सालाना 12% व्याज का भुगतान करना पड़ जाता है|

मुथूट फाइनेंस गोल्ड वैल्यू रेट

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत आपके सोने की कीमत का 75% तक का लोन उपलब्ध कराने का दावा करता है| अर्थात अगर आपके सोने की वर्तमान मार्केट वैल्यू 10,000 रूपए है तो मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन आपको उसके अगेंस्ट 7,500 रूपए तक का लोन उपलब्ध करा सकता है|

Muthoot finance online

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत आपको अपने EMI भुगतान के लिए मुथूट फाइनेंस के ब्रांच तक आने की आवश्यकता नहीं है| आप चाहें तो इसके लिए muthoot finance online सेवाओं का भी इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं| इसके लिए हम आपको muthoot finance online का ऑफिसियल पेज की लिंक प्रदान कर रहे हैं, जिसके माध्यम से आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं|

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन अमाउंट

muthoot finance loan के तहत आपको कम से कम 1500 रूपए का लोन भी उपलब्ध करवाता है| मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए उसने अधिकतम सीमा 1 करोड़ रूपए निर्धारित की है| विशेष परिस्थितियों में इसमें छूट प्रदान किया जाता है|

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की अवधि

muthoot finance loan छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए लोन प्रदान करने का वादा करता है| इसके तहत वह आपको अधिकतम 3 साल तक के लिए गोल्ड लोन प्रदान करता है|

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन रेट पर ग्राम टुडे

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन सोने की शुद्धता के अनुरूप प्रति ग्राम सोने के लिए अलग-अलग लोन उपलब्ध कराता है, जोकि 2500 रूपए प्रति ग्राम से लेकर 3000 रूपए प्रति ग्राम के मध्य होता है| हालांकि इसकी दर में समय-समय पर परिवर्तन होते रहता है|

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए सोने की शुद्धता

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन सामान्यतः 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड को लोन देने के लिए स्वीकार करता है|

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन प्रोसेसिंग फी

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन अपने गोल्ड लोन के अमाउंट के आधार और मात्रा पर कुल लोन अमाउंट का 0.25% से लेकर 1% तक प्रोसेसिंग फी वसूलता है|

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ऑफर

मुथूट फाइनेंस समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर निकलते रहता है, जिसके तहत गोल्ड लोन लेने वाले लोगों को लौटरी के माध्यम से इनाम का वितरण किया जाता है|