Arthgyani
होम > न्यूज > अब नहीं जाना पड़ेगा एटीएम फोनपे ले के आया नई सुविधा

अब नहीं जाना पड़ेगा एटीएम फोनपे ले के आया नई सुविधा

दुकान से एटीएम की तरह मिलेगा पैसा

अब आप को पैसे निकालने के लिए एटीएम नहीं तलाशना होगा। आसपास के दुकान को आप एटीएम की तरह इस्‍तेमाल कर पाएंगे। यहीं से आपको कैश मिल जाएगा। फोन पे यह सुविधा शुरू करने जा रही है। वह डिजिटल एटीएम के कारोबार में उतर आई है। अगर उसकी कोशिश सफल हुई तो देश में इसका कैश विदड्रॉल पॉइंट का सबसे बड़ा नेटवर्क बन जाएगा।

फोन पे वॉलर्माट की वित्‍तीय सेवा प्रदाता कंपनी है। इसने 50 लाख मर्चेंट से ज्‍यादा के साथ गठजोड़ किया है। इनकी मदद से डिजिटल मनी को कैश में बदला जाएगा। इसके लिए फोनपे के एप्‍लीकेशन पर ‘विदड्रॉ’ बटन को क्लिक करना होगा।कंपनी अपने प्‍लेटफॉर्म पर मर्चेंट एंगेजमेंट बढ़ाना चाहती है। इसके लिए वह स्‍थानीय दुकानदारों और ग्राहकों के लिए नई वैल्‍यू सर्विस तैयार कर रही है।

एटीएम में नहीं मिलता कैश

फोनपे में ऑफलाइन बिजनेस डेवलपमेंट के हेड विवेक लोहचेब ने कहा, ”हम देख रहे हैं कि बैंकों को एटीएम चालाना बहुत फायदेमंद नहीं लग रहा है। यही कारण है कि कई एटीएम में पैसा नहीं रहता है। यह समस्‍या छोटे शहरों में तो और ज्‍यादा है जहां कैश की किल्‍लत एक बड़ी चिंता का विषय है।”

क्‍या है कंपनी की योजना? फोन पे को लगता है कि मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट्स (एमडीआर) के अभाव में इस तरह की वैल्‍यू-ऐडेड सेवाओं से भविष्‍य का रास्‍ता तैयार होगा। इससे उसे पेटीएम, गूगल और व्‍हाट्सएप से प्रतिस्‍पर्धा करने में भी मदद मिलेगी।

पैसे निकालने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में फोनपे का एप डाउनलोड करना होगा।
  • फोनपे एप को खोलने पर उसके स्‍टोर्स पर क्लिक करने की जरूरत होगी।
  • यहां आपको फोनपे एटीएम लिखा दिखेगा। इसके बाद आप विदड्रॉ नाउ पर क्लिक करें।
  • अपको स्‍टोर को चुनने का विकल्‍प दिखेगा. यहां स्‍टोर चुनने के बाद विदड्रॉ कैश पर क्लिक करें।
  • विदड्रॉ कैश पर क्लिक करते ही आपके सामने कितनी राशि निकालनी है, उसका विकल्‍प आ जाएगा।
  • रकम भरने के बाद आपको अपना बैंक खाता चुनना होगा, जिससे आप पैसा निकालना चाहते हैं।
  • इसके बाद विदड्रॉ पर क्लिक करके एटीएम पिन दर्ज करना होगा।
  • पिन डालते ही आपका ट्रांजेक्‍शन पूरा हो जाएगा और अपने चुने हुए स्‍टोर पर जाकर आप कैश ले सकेंगे।