Arthgyani
होम > योजना > नई सुविधा: NPS खाता धारक अब घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी, ये है पूरी प्रक्रिया

नई सुविधा: NPS खाता धारक अब घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी, ये है पूरी प्रक्रिया

NPS खाता धारकों को सरकार की तरफ से एक नई सुविधा मिली है। जिसमें कोई NPS खाता धारक यदि अपने नॉमिनी को बदलना चाहता है तो वह इस प्रक्र‍िया को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) के खाता धारकों को सरकार की तरफ से एक नई सुविधा मिली है। जिसमें कोई NPS खाता धारक यदि अपने नॉमिनी को बदलना चाहता है तो वह इस प्रक्र‍िया को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। कोरोना के इस वैश्विक संकट काल में पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA ने नॉमिनी के बदलाव के लिए कॉन्टैक्टलेस ई-साइन की सुविधा दी है। जिससे अब नॉमिनी को बदलने के लिए फिजिकली नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की जरूरत नहीं होगी।

हालांकि, मौजूदा नियमों की बात करें तो NPS खाता धारक को अपने स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (Permanent Retirement Account Number) में नॉमिनी बदलने के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों या प्वॉइंट आफ प्रेजेंस के पास जाकर फिजिकली S2 फॉर्म जमा पड़ता था। लेकिन, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब कॉन्टैक्टलेस ई-साइन की सुविधा दी गई है, जिससे नागरिक घर बैठे ही PRAN में नॉमिनी बदल सकते हैं।

क्या है NPS

National Pension System एक भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सेवानिवृत्ति योजना है। जिससे देश के नागरिकों को वृ‍द्धावस्‍था में सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया। इस योजना के तहत नागरिक को शेयर बाजार, सरकारी प्रतिभूति जैसे पसंदीदा वर्गों में निवेश का विकल्प दिया जाता है।

इन आसान स्टेप्स से बदलें NPS नॉमिनी

  • NPS में नॉमिनी बदलने के लिए सबसे पहले आपको CRA सिस्टम की वेबसाइट https://cra-nsdl.com/CRA/ में जाना होगा।
  • CRA सिस्टम को क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करके ‘डेमोग्राफिक चेंजेज’ मेनू के तहत ‘अपडेट पर्सनल डिटेल्स’ विकल्प चुनना होगा।
  • NPS खाता धारक को फिर नॉमिनी डिटेल add/update करने के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद नॉमिनी का नाम, उसके साथ रिलेशनशिप और फीसदी शेयर जैसी डिटेल सबमिट करनी होगी।
  • पूरी जानकारी सेव और कन्फर्म करनें बाद NPS खाता धारक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे सबमिट करना होगा।
  • OTP सबमिट करने बाद ई-साइन का विकल्प सामने आएगा। इस ई-साइन करने के बाद NPS खाता धारक को अपना आधार नंबर डालना होगा और सेंड OTP पर क्लिक करना होगा।
  • OTP को आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। उसके बाद वेरिफाइड OTP पर क्लिक करना होगा।
  • NPS खाता धारक वेरिफाइड होने बाद नॉमिनी डिटेल्स NPS रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएगा।