Arthgyani
होम > न्यूज > पाकिस्तान आफत में, भारत से आयात करने के लिए कर रहा है विचार

पाकिस्तान आफत में, भारत से आयात करने के लिए कर रहा है विचार

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद से तो दोनों देशों में व्यापारिक संबंध पूरी तरह से बंद हो चुका है

आखिरकार वो घडी आ गई जिसको पाकिस्तान बहुत समय से टालने का विचार कर रहा था|विदित हो कि पिछले साल के फरवरी महीने में पुलावामा हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापारिक संबंध तनावपूर्ण हैं| जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद से तो दोनों देशों में व्यापारिक संबंध पूरी तरह से बंद हो चुका है|

टिड्डियां बनी मुसीबत 

विदित हो कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि अब अपने देश पर आफत आने के बाद पाकिस्तान को एक बार​ फिर से व्यापारिक मदद के लिए हाथ फैलाना पड़ रहा है| दरअसल, इस समय पाकिस्तान सरकार के लिए ​सबसे बड़ी चुनौती टिड्डियां बनी हुई हैं| टि​ड्डियों (Locust) की वजह से पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है कि प्रधानमंत्री ​इमरान खान ने इस नेशनल इमरजेंसी तक घोषित कर दिया है|

कैबिनेट लेगा फैसला

अब इन टिड्डियों से निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि वो एक बार भारत से कीटनाशक आयात करे| पाकिस्तान अखबार द डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है| इस रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान के केंद्रीय कैबिनेट बैठक में भारत से कीटनाशक आयात करने के फैसले पर अंतिम फैसला लिया जाएगा|

नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात

न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में, ​पिछले एक दशक में पाकिस्तान पर टिड्डियों पर अब तक का सबसे बड़ा प्रकोप छाया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़े स्तर पर फसलें बर्बाद हो रही हैं| इसी माह हुए एक बैठक में पाक पीएम इमरान खान ने इस नेशनल इमरजेंसी घोषित किया था|इस बैठक पाकिस्तानी कैबिनेट मंत्री और चार प्रांतों के वरिष्ठ​ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था| इस बैठक में पाकिस्तान करीब 7.3 अरब रुपए का आवंटन भी किया ताकि​ टिड्डियों के इस अटैक से निपटा जा सके|

अगर आप इस उम्मीद में हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस कडवाहट में कमी लाने में ये टिड्डे भूमिका निभा सकते हैं , तो बस इंतज़ार करें| अगर ऐसा हुआ तो यह काफ़ी दिलचस्प होगा|