Arthgyani
होम > योजना > PM kisan: यदि अटक गई है 2000 रुपए की किस्त तो ऐसे करें चेक, सरकार ने दी यह सुविधा

PM kisan: यदि अटक गई है 2000 रुपए की किस्त तो ऐसे करें चेक, सरकार ने दी यह सुविधा

यदि कोई किसान PM Kisan योजना लाभार्थी है और उसकी अभी तक 2000 रुपए की किस्त खाते में नहीं आई है, तो ऐसे में उसको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

मोदी सरकार देश के किसानों की आर्थ‍िक स्थ‍िती को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने ‘Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana’ की शुरूवात की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 2000 रुपए की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है। गौरतलब है कि इस योजना की छटवीं किस्त पिछले महीने किसानों के खातों में डाल जा चुकी है। वहीं, इसकी सातवीं किस्त अगले महीने डाली जाएगी। बता दें, केंद्र सरकार अपनी इस प्रभावी के योजना के तहत करीब 14 हजार करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

PM Kisan के तहत नहीं आए पैसे तो करें यह काम

हां, यदि कोई किसान PM Kisan योजना लाभार्थी है और उसकी अभी तक 2000 रुपए की किस्त खाते में नहीं आई है, तो ऐसे में उसको परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसान को जानकारी के अभाव में इधर ऊधर भटकना ना पड़े इसके लिए सरकार ने PM Kisan पोर्टल पर हेल्प डेस्क (Help desk) ऑप्शन खोल दिया है। जिसके जरिए किसान अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए अपना अकाउंट भी खोल सकते है।

PM Kisan

यदि, किसी किसान के पास योजना का फॉर्म भरने के बाद भी पैसे नहीं आए हैं तो वह Help Desk के जरिए अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं। Help Desk में क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।

PM Kisan

Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के खातों में पहुंची 2000 रुपए की छठवीं किस्‍त, इन 5 आसान स्टेप्स से करें चेक