Arthgyani
होम > न्यूज > PM Kisan योजना का लाभ ले रहे फर्जी किसानों पर सरकार ने लिया सख्त एक्शन, जानें पूरा मामला

PM Kisan योजना का लाभ ले रहे फर्जी किसानों पर सरकार ने लिया सख्त एक्शन, जानें पूरा मामला

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana' में फर्जीवाड़ा होने की खबरें आने पर अब केंद्र सरकार ने बेहद सख्त कदम उठाया है।

मोदी सरकार देश के किसानों को ध्‍यान में रखते हुए लगातार नई-नई योजनाएं शुरू कर रही है। जिनका मुख्‍य उद्देश्‍य किसानों की आर्थ‍िक स्थ‍िती को मजबूत करना है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने ‘Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana’ की शुरूवात की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 2000 रुपए की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है। हालांकि, इस योजना में फर्जीवाड़ा होने की खबरें आने पर अब केंद्र सरकार ने बेहद सख्त कदम उठाया है।

फर्जी किसानों की ऐसे होगी जांच

हाल ही में कुछ किसानों ने शिकायतें की थीं कि PM Kisan योजना के तहत अपात्र किसानों के खातों में सहायता राशि भेजी जा रही है। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से इस योजना के 5 प्रतिशत लाभार्थियों की औचक जांच करने का निर्देश दिया है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि पैसा सिर्फ जरूरतमंद और वास्‍तविक किसानों तक ही पहुंचा है या नहीं।

फर्जी किसानों से वसूले जा रहे हैं पैसे

लॉकडाउन के दौरान अचानक किसानों की संख्‍या बढ़ने से केंद्र सरकार चौकन्ना हो गई। PM Kisan योजना में फर्जीवाड़े को लेकर पहला मामला तमिलनाडु में सामने आया है। जहां 5.95 लाख लाभार्थियों के अकाउंट की जांच की गई है तो उसमें पाया गया कि 5.38 लाख किसान फर्जी निकले हैं। सरकार की सख्ती के बाद अब संबंधित बैंकों के जरिए फर्जी लाभार्थियों से अब तक 61 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं। हां, यदि अब गलत तरीके से पीएम किसान का पैसा लेते हैं, तो सरकार आपसे वह रकम जरूर वसूल लेगी या आपको लौटानी होगी।

Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के खातों में पहुंची 2000 रुपए की छठवीं किस्‍त, इन 5 आसान स्टेप्स से करें चेक