शेयर मार्केट न्यूज़: कोरोना पड़ रहा है भारी, गिरावट का सिलसिला जारी
भारी उथलपुथल भरा रहा भारतीय शेयर बाज़ार का आज का दिन
ख़राब वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार में जारी गिरावट का सिलसिला आज और गहरा हो गया| भारतीय शेयर बाज़ार (शेयर बाज़ार गुरूवार 19 मार्च 2020) के दोनों प्रमुख सुचकांक आज फिर से गोता लगाते हुए और भी नीचे गिर गया| आज के कारोबारी दिन (share market today) के समाप्ति होने के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.01% और 581.28 अंकों की गिरावट के साथ 28,288.23 के निम्न स्तर पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 नाम से मशहूर 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी ने आज 2.42% और 205.35 अंकों का नुकसान झेला और 8263.45के स्तर पर आज के अपने कारोबारी दिन की समाप्ति की| आज के दिन निफ्टी ने सेंसेक्स के मुकाबले ज्यादा नुकसान उठाया|
भारी उठापटक भरा बीता दिन
आज सप्ताह के दुसरे अंतिम कारोबारी दिन (share market today) की शुरुआत भारी बिकवाली के साथ हुई, मगर पूरा दिन भारी उठापटक भरा बीता| इस भारी उठापटक का अंदाजा आप आज के शेयर बाज़ार के उच्चतम और निम्नतम स्तर के कारोबार के अंतर से समझ सकते हैं| आज के दिन सेंसेक्स ने कल के स्तर से 1,096.15 अंको के नुकसान के साथ 27,773.36 के स्तर पर ओपनिंग की, वहीं सेंसेक्स का आज का उच्चतम (29,370.53) और निम्नतम (26,714.46) स्तर के बीच ढाई हज़ार से ज्यादा अंकों का अंतर रहा| वैसे ही निफ्टी ने जहां कल के क्लोजिंग से लगभग चार सौ अंको के नुकसान के साथ 8063.30 पर अपने कारोबारी दिन की शुरुआत की, वहीं उसके आज के इंट्रा डे कारोबार में निम्नतम (7832.55) और उच्चतम (8575.45) स्तर के कारोबार के बीच लगभग साढ़े सात सौ अंकों का अंतर रहा|
कोरोना और ये कारण रहे जिम्मेदार
भारतीय शेयर बाज़ार के आज (share market today) के इस गिरावट के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए नासूर बने कोरोना वायरस के क्षेत्रफल विस्तार का तो योगदान रहा ही, मगर अमेरिका सहित कई विदेशी शेयर बाजारों में हुई मुनाफावसूली ने भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई| वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह तय होकर नहीं कहा जा सकता है कि इस निरंतर गिरते बाज़ार में कब और कैसे रोक लगेगी|
NSE निफ्टी के आज के टॉप 5 विनर शेयर रहें– बजाज 4.88%, हीरो 3.83%, ITC 2.99%, एयरटेल 2.93% और POWERGRID 2.53%
NSE निफ्टी के आज के टॉप 5 लूज़र शेयर रहें- इन्फ्राटेल 15.08%, ZEE 13.89%, मारुती 9.76%, ONGC 8.44% और BPCL 8.15%