Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > कोरोना के पंजे में जकड़ा शेयर बाज़ार, लागातार पांचवे दिन हुआ नुकसान

कोरोना के पंजे में जकड़ा शेयर बाज़ार, लागातार पांचवे दिन हुआ नुकसान

कोरोना अपना विस्तार करते हुए इटली और ईरान तक पहुंच चूका है

भारतीय शेयर बाज़ार में विगत गुरूवार से शुरू हुआ नुकसान का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है| आज लगातार पांचवा कारोबारी दिन है जब भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांक नुकसान के साथ बंद हुए हैं| आज के कारोबारी दिन के क्लोजिंग के समय के समय BSE का सेंसेक्स जहां 0.36% व 143.30 अंकों के नुकसान के साथ 39,745.66 अंकों पर आ चूका था| वहीं दूसरी ओर NSE के निफ्टी ने भी आज भारी नुकसान झेला और कारोबार के अंत में निफ्टी 45.20 अंक व 0.39% नीचे आकर 11,633.30 अंकों के स्तर पर पहुंच चूका था|

कोरोना का विस्तार ईरान तक हुआ 

बाज़ार विश्लेषक इस लगातार गिरावट के लिए कारण कोरोना वायरस का चीन के बाहर विस्तार को मान रहें हैं| ज्ञात हो की कोरोना अपना विस्तार करते हुए इटली और ईरान तक पहुंच चूका है| भारत जैसे सघन बसे हुए देश में कोरोना को रोकने के लिए ऐसे तो सरकार की ओर से तमाम कोशिशे की जा रही है, मगर चीन के पडोसी होने के नाते भारतीय और विदेशी निवेशक पूरा विश्वास नहीं कर पा रहें है| परिणामस्वरूप बिकवाली का सिलसिला निरंतर जारी है|

निफ्टी ने झेला ज्यादा नुकसान 

आज के इंट्रा डे कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स के मुकाबले आज निफ्टी ज्यादा नुकसान में रहा| एक ओर निफ्टी ने पूरे दिन के कारोबार में जहां 0.39% गिरा, वहीं सेंसेक्स उससे थोडा कम 0.36% गिरा| सेंसेक्स आज, कल के 39,888.96 के मुकाबले 157 अंक की गिरावट के साथ 39,731.13 के स्तर पर खुला| वहीं दूसरी ओर NSE का निफ्टी भी कल के 11,678.50 के स्तर से 39.90 अंक लुढ़क कर 11,638.60 के स्तर पर खुला|

लुढकने के बाद थोडा संभला 

मगर यह सिलसिला यहीं नहीं थमा| जल्द ही बिकवाली ने अपना रंग दिखाया और एक समय सेंसेक्स लुढ़क कर 39,423.27 अंकों पर आ गया था| उसी वक्त निफ्टी भी 11,536.70 पर कारोबार कर रहा था| यह इन दोनों सूचकांकों का इंट्रा डे का सबसे निम्नतम स्तर साबित हुआ| आज के उच्च स्तर की बात करें तो सेंसेक्स ने जहां 39,947.80 अंकों का, जबकि निफ्टी ने 11,663.85 अंकों के स्तर पर अधिकतम कारोबार किया|

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 विनर शेयर रहें- सन फार्मा 3.33%, ब्रिटानिया 1.93%, टाइटन 1.86%, एक्सिस बैंक 1.08% और ग्रासिम 1.08%

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 लूज़र शेयर रहें- विप्रो 3.52%, JSW स्टील 3.03%, ONGC 3.03%, IOC 2.49% और zee एंटरटेनमेंट 2.33%