Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > Share Market News: शानदार शुरुआत, सेंसेक्स पहुंचा 31 हज़ार के पार

Share Market News: शानदार शुरुआत, सेंसेक्स पहुंचा 31 हज़ार के पार

आर्थिक राहत पैकेजों पर सवार शेयर बाज़ार में बढ़त की रफ़्तार विगत तीन दिनों के भांति आज सुबह से भी जारी रही

आर्थिक राहत पैकेजों पर सवार शेयर बाज़ार ( SHARE MARKET NOW ) में बढ़त की रफ़्तार विगत तीन दिनों के भांति आज सुबह से भी जारी रही| आज के सुबह की इस शानदार ओपनिंग के पीछे एक अन्य कारक काम कर रहा है, वह है रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) द्वारा मोनेटरी पालिसी और दरों में बदलाव| हालांकि दिन चढने के साथ गिरावट देखी जा रही है| खबर प्रकाशित होने के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) का सेंसेक्स 38.63 अंक क्व नुकसान के साथ 29,908.14 के स्तर पर पहुंच चूका है| वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) का निफ्टी 52.25 अंकों के बढ़त के साथ 8693.70 के स्तर पर पहुंच चूका है|ज्ञात हो कि सेंसेक्स एक समय चढ़ कर 31 हज़ार के आंकड़े को पार कर गया था| हालांकि अभी बाज़ार  ( SHARE MARKET NOW ) सपाट कारोबार कर रहा है, मगर उम्मीद है की क्लोजिंग शानदार होगी|

आर्थिक राहत पैकेज ने किया बूस्टर का काम 

ज्ञात हो कि विगत दिनों अमेरिकी सरकार ने दो लाख करोड़ डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया था, इससे अमेरिका सहित विश्व के अन्य शेयर बाज़ारों ( SHARE MARKET NOW ) में अच्छी तेज़ी देखी जा रही है| वैश्विक बाज़ारों के इस सकारात्मक रुख का असर भारतीय बाज़ारों में भी देखने को मिला रहा है| इसके साथ ही कल भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी 1.7 लाख करोड़ रूपए के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया है| इन दोनों ने भारतीय निवेशकों के लिए बूस्टर का काम किया है|

कल भी हुई थी शानदार क्लोजिंग 

जानकारी के लिए बता दें कि कल सेंसेक्स ने 1,410.99 अंकों की शानदार बढ़त बनाते हुए 29,946.77 के स्तर पर क्लोजिंग की थी| दूसरी ओर NSE के निफ्टी ने 323.60 अंकों की बढ़त के साथ 8641.45 के स्तर पर अपने कारोबारी दिन की क्लोजिंग की थी|