Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > निवेशकों ने दिखाई हिम्मत, सात दिनों बाद शेयर बाज़ार में लौटी रौनक  

निवेशकों ने दिखाई हिम्मत, सात दिनों बाद शेयर बाज़ार में लौटी रौनक  

निवेशकों ने कोरोना के डर को किनारे करते हुए दिल खोल कर निवेश किया

आखिरकार सात नकारात्मक कारोबारी दिनों के बाद आखिरकार आज यह दिन आया जब भारतीय शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुआ| वैसे तो कल के पूरे दिन भी कारोबार सकारात्मक ही रहा था, सिर्फ दिन के अंत में आकर बाज़ार फिसल गया था, मगर आज ऐसा नहीं हुआ| निवेशकों ने कोरोना के डर को किनारे करते हुए दिल खोल कर निवेश किया और उसका प्रतिफल यह रहा कि भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांक भारी बढ़त के साथ बंद हुए| हालांकि सात कारोबारी दिनों में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिए आगामी दिनों में भी यही सकारात्मक रुख बनाए रखना होगा|

निफ्टी ने 1.53% की बढ़त दर्ज की 

आज BSE का सेंसेक्स 1.26% और 479.68 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 38,623.70 के स्तर पर बंद हुआ| जबकि NSE का निफ्टी आज के कारोबारी दिन की क्लोजिंग के समय 1.53% और 170.55 अंकों की बढ़त बना ली थी| कारोबारी दिन के अंत में निफ्टी 11,303.30 के स्तर पर पहुंच चूका था| आज निफ्टी के 50 में से 48 कंपनियों ने सकारात्मक कारोबार के साथ दिन की क्लोजिंग की|

बाज़ार विश्लेषक भारतीय शेयर बाज़ार की इस बढ़त के लिए विदेशी कारकों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं| ज्ञात हो कि सप्ताहांत के नुकसान से उबरते हुए वैश्विक शेयर बाज़ार ने कल अच्छी बढ़त के साथ कारोबार किया था| इस बढ़त का असर ही आज भारतीय बाज़ारों में देखने को मिला|

इंट्रा डे का ये रहा हाल 

आज के इंट्रा डे कारोबार की बात करें तो आज का कारोबारी दिन बहुत उतार-चढाव से भरा हुआ रहा| मगर अंत बढ़त के साथ हुआ| इस उतार-चढाव का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सेंसेक्स का उच्चतम स्तर जहां 38,754.24 अंकों का रहा, वहीं उसके विपरीत एक समय यह 38,142.30 के निम्नतम स्तर पर भी कारोबार कर रहा था| ऐसा ही हाल निफ्टी का भी रहा| निफ्टी ने आज जो उच्चतम स्तर छुआ वह 11,342.25 अंकों का था, जबकि आज के इंट्रा डे में निफ्टी का निम्नतम स्तर 11,152.55 अंकों का रहा|

शानदार हुई थी शुरुआत 

आज के कारोबारी दिन की शुरुआत बहुत ही शानदार रही थी| एक ओर जहां सेंसेक्स कल के स्तर 38,142.04 से 338 अंकों की बढ़त के साथ 38,480.89 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी ने भी अपने कल के क्लोजिंग स्तर 11,132.75 से 85 अंकों की बढ़त बनाते हुए 11,217.55 के स्तर पर खुला था| आज सभी शेयरों ने बढ़त के साथ ही शुरुआत की थी| और सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि भारी उतार चढाव के बाद भी बाज़ार ने अपनी सकारात्मकता को नहीं छोड़ा|