Sovereign Gold Bond Scheme 2020-21 in Hindi – सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन भुगतान करने पर RBI की बड़ी छूट
Sovereign Gold Bond Scheme उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो छोटी रकम में निवेश करना चाहते हैं। RBI की छूट से जेब पर पड़ेगा कम बोझ।
जो लोग Gold में Invest करना चाहते हैं उनके लिए भारत सरकार लाई है Sarkari Gold Bond Scheme की पांच-वी सीरिज़। पिछले सोमवार से सस्ते रेट पर सोना खरीदने वाली सरकारी योजना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) 5 की शुरुआत हो चुकी है।
How to invest in the Sovereign Gold Bond Scheme? सरकरी गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कैसे करें
आप इस योजना में 7 अगस्त, 2020 तक निवेश कर सकते हैं। सरकारी गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से कम दरों पर Issue Price रखा गया है। इस स्कीम के पांचवीं सीरीज में प्रति ग्राम सोने के लिए इश्यू प्राइस ₹5,334 तय किया गया है। SGB Scheme- 5 को इश्यू करने की समयसीमा 11 अगस्त, 2020 है।
RBI ने अप्रैल 2020 में ऐलान किया था कि सितंबर 2020 तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 6 सीरीज जारी करेगा।
जानें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है? What is the Sovereign Gold Bond Scheme?
Sovereign Gold Bond Scheme केंद्र सरकार के निवेशकों को कम दर पर सोना उपलब्ध कराने की योजना है। भारत सरकार की Sarkari Bold Bond Yojana के अंतर्गत एक इंडिविजुअल या HUF महज 1 ग्राम सोना में भी निवेश कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है जो Gold में Invest तो करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण नहीं कर पाते।
एक वित्तीय वर्ष (Financial Year) में कितना सोना खरीद सकेंगे?
बहुत से निवेशकों का सवाल है कि Sovereign Gold Bond scheme के तहत एक वित्तीय वर्ष में कितना सोना खरीदा जा सकता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Individual (व्यक्ति) या हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) इस योजना के तहत अधिकतम 4 Kg Gold खरीद सकते हैं। वहीं बात करें ट्रस्ट की तो एक वर्ष में 20KG सोना खरीदा जा सकेगा।
Sovereign Gold Bond Scheme-5 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply online in the Sarkari Gold Bold Scheme?
Sovereign Gold Bond Scheme-5 में ऑनलाइन अप्लाई करने पर RBI दे रही है भारी छूट| इस योजना के अनुसार प्रति ग्राम सोने का इश्यू प्राइस 5,334 रुपये है|
- RBI ने Small और Heavy Investors दोनों का ख्याल रखते हुए छूट भी निर्धारित की हुई है।
- अगर आप Sarkari Gold Bond योजना के लिए online आवेदन और पेमेंट करते हैं तो प्रति ग्राम 50 रुपए की निश्चित छूट मिलेगी।
- यानी अगर Gold Bond में आप 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको ₹53,340 देना होगा।
- ऑनलाइन पेमेंट पर आपको महज 52,840 रुपए चुकाना होगा और आपको प्रति 10 ग्राम पर 500 रुपये की छूट मिलेगी।
Sarkari Gold Bond (Sovereign Gold Bond Scheme) में आवेदन करने की योग्यता क्या है? How to Invest In the Sarkari Gold Bond Scheme?
इस संबद्ध में RBI ने कुछ संस्थाओं को अधिकृत किया गया है जो Sovereign Gold Bond Scheme के तहत बॉन्ड्स बेचेंगी| इनमें बैंक, डाकघर (Indian Post Office), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) और स्टॉक एक्सचेंजेज शामिल हैं। ये सभी संस्थाएं Direct या अपने एजेंट जरिए इन बॉन्ड्स को बेच सकते है |
गोल्ड स्कीम में निवेश के नियम:
- कोई भी भारतीय नागरिक या Group आवेदन कर सकता है
- हिंदू अविभाजित परिवार (HUF)
- Trust (ट्रस्ट)
- Universities (विश्वविद्यालय)
- Religious Institutions or Trust (धार्मिक संस्थाएं)
इस तरह आप सरकरी गोल्ड बोल्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं | Stay tuned to Arthgyani.in for updates on Investments, Finance Tips and More.
Sovereign Gold Bond Scheme FAQ in Hindi