Arthgyani
होम > न्यूज > राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

क्या ट्रंप की इस यात्रा पर अमेरिका के साथ भारत का व्यापार समझौता होगा

ट्रंप पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं।

24 फ़रवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा काफी अहम है। भारतीयों और और ख़ास कर भारतीय व्यापारियों के बीच खासी उत्सुकता इस बात की है कि क्या इस यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत के व्यापार संबंधी समझौते होंगे।

इकॉनोमिक टाइम्स के अनुसार फ़िलहाल ट्रम्प की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होने की उम्मीदें कम हैं, क्योंकि ट्रम्प ने ज्वायंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार की दोपहर संवाददाताओं से कहा, ”हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं। लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिये बचा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि यह नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बड़ा समझौता करने जा रहे हैं।

ट्रंप यात्रा के प्रमुख सन्दर्भ 

  • 24 फ़रवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा काफी अहम।
  • ट्रंप पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं।
  • इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होने की उम्मीदें कम हैं।
  • ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं।
  • ट्रंप अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर कुछ ख़ास खुश नज़र नहीं आ रहे हैं।
  • ट्रंप ने कहा “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं”।

विदित हो कि ट्रंप पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं। ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं। हालाँकि सूत्रों की मानें तो लाइटहाइजर के ट्रंप के साथ भारत यात्रा पर जाने की उम्मीदें कम हैं। जबकि अधिकारियों ने अभी इस संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया है।

सबसे काबिलेगौर बात यह है कि ट्रंप अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर कुछ ख़ास खुश नज़र नहीं आ रहे। उन्होंने कहा ”भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं।”