Arthgyani
होम > न्यूज > Yes बैंक के शेयरों में है बढ़त जारी! मौका है या पड़ेगा भारी?

Yes बैंक के शेयरों में है बढ़त जारी! मौका है या पड़ेगा भारी?

एक समय यस बैंक के शेयर गिरकर 5.65 रूपए के स्तर पर आ गया था

यस बैंक के प्रबंधन को जबसे RBI और केंद्र सरकार ने अपने नियंत्रण लिया है तबसे यस बैंक मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं| मगर इन सभी खुलासों से बेखबर यस बैंक के शेयरों के मूल्य में लगातार इजाफा होते जा रहा है| एक समय जिस यस बैंक के शेयर गिरकर न्यूनतम 5.65 रूपए पर आ गए थे, वह खबर लिखे जाते समय NSE में 27.55 रूपए पर कारोबार कर रहें हैं| वहीं YES बैंक में विनेवेश करने के इच्छुक बैंक स्टेट बैंक (SBI) के शेयर्स फिसलकर 251.20 के स्तर पर आ चुके हैं|

शुक्रवार को 16.15 रूपए था शेयर का दाम  

ज्ञात हो कि बीते वृहस्पतिवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा बैंक के द्वारा यस बैंक के अधिग्रहण की खबर से यस बैंक के शेयर 27% उछलकर 38 रूपए के स्तर पर पहुंच गए थे, वहीं उसी शाम जब रिज़र्व बैंक (RBI) यस बैंक के प्रबंधन को निलंबित करके खुद काबिज हुआ तो शुक्रवार की सुबह से ही शेयर बाज़ार में यस बैंक के शेयर्स लगातार गिरावट दर्ज करते हुए अपने न्यूनतम स्तर 5.65 रूपए पर पहुंच गए थे| हालांकि सरकार के आश्वासन के बाद से शुक्रवार के कारोबारी समाप्ति के समय उसमें थोडा सुधार हुआ और वह 16.15 रूपए के स्तर पर क्लोजिंग की|

SBI के वादे से बढ़ा निवेशकों का विश्वास 

ध्यान देने वाली बात है कि सरकार के आश्वासन के बाद से भी यस बैंक के शेयरों में उतनी तेज़ी नहीं आई, जितने की SBI के इस घोषणा से आई कि वह यस बैंक के 49% हिस्सेदारी खरीदते हुए 2450 करोड़ रूपए बैंक में निवेश करेगा| SBI के द्वारा यह घोषणा शेयर बाज़ार के कारोबारी दिनों के मध्य के दिन शनिवार को की गई, जिसका सकारात्मक प्रभाव कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सोमवार को देखने मिली और यस बैंक शेयर्स का मूल्य चढ़कर 21.25 रूपए हो गया| कल होली की छुट्टी  होने की वजह से बाज़ार बंद था| आज सुबह जबसे शेयर बाज़ार खुला है, तबसे यस बैंक के शेयरों में लगातार तेज़ी देखी जा रही है|

ऑडिट रिपोर्ट अभी है बाकी 

हालांकि बहुत से विशेषज्ञ अभी भी छोटे निवेशकों को यस बैंक के शेयरों से दुरी बना कर रहने की सलाह दे रहे हैं, मगर YES बैंक के साथ जबसे SBI का नाम जुड़ा है तबसे लोगों में यस बैंक पर भी विश्वास बहाल होने लगा है| हालांकि अभी भी पूरी ऑडिट रिपोर्ट आनी बाकी है, उसके बाद परिदृश्य ज्यादा साफ़ हो पाएगा| फिलहाल जो हाल है उसके अनुसार यस बैंक से जुड़े हर वर्ग में सकारात्मक माहौल ज्यादा है, हालांकि अभी भी उसमें डर का साया है|