केंद्रीय मंत्री ने आर्थिक सुस्ती से किया इनकार
सही माप और उचित समझ की कमी
भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती आज वैश्विक चर्चा का विषय बन चुकी है|प्रायः हर सेक्टर बिक्री संकट से जूझ रहा है|आंकड़ों की अगर मानें तो ऑटो सेक्टर से लगायत रियल एस्टेट तक चारों ओर तमाम मुश्किलें पेश आ रही हैं|भारतीय रिजर्व बैंक ने भी भारतीय GDP के 5 प्रतिशत रहने की बात कही थी|ऐसे ही कुछ विश्व की प्रमुख रेटिंग एजेंसियों की भी है|किंतु मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री किसी भी विशेषग्य की राय से सहमत नजर नही आते|इसी क्रम में एक और केंद्रीय मंत्री ने आर्थिक सुस्ती को मानने से इनकार कर दिया|
अर्थव्यवस्था में सुस्ती नहीं है:
रिजर्व बैंक समेत सभी वैश्विक विशेषज्ञों के दावों के विपरीत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ,अर्थव्यवस्था में सुस्ती नहीं है|विभिन्न विशेषज्ञों की समझ पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उन्होंने कहा कि समस्या इसकी सही माप और उचित समझ की कमी की है। काबिलेगौर है कि चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाएँ प्रभावित हुई हैं|IMF प्रमुख ने अपने एक बयान में इस संक्रमण का प्रभाव विश्व की हर अर्थव्यवस्था पर बताया था|किंतु अगर पुरी की मानें तो मानें तो भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक दुष्प्रभावों से प्रभावित नहीं हुई है|