Arthgyani
होम > न्यूज > समाचार साक्षरता

समाचार साक्षरता प्रोत्साहन हेतू 10 लाख डॉलर का अनुदान – Google

गूगल डॉट ओआरजी ने भारत में समाचार साक्षरता को प्रोत्साहन के लिए अनुदान देने घोषणा की।

गूगल ने भारत में समाचार साक्षरता को प्रोत्साहन हेतू 10 लाख डॉलर अनुदान देने की घोषणा की है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब ज़्यादातर मीडिया कर्मी, समाचार प्रकाशक, विशेष रूप से डिजिटल समाचार साइट्स और सोशल मिडिया ग़लत और भ्रामक सूचनायें फैलाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

“इंटरन्यूज” बनेगा माध्यम

समाचार एजेंसी भाषा से मिली ख़बरों के अनुसार प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की परोपकारी शाखा गूगल डॉट ओआरजी ने बुधवार को भारतीयों के बीच समाचार साक्षरता को प्रोत्साहित करने के लिए 10 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की। गूगल ने वैश्विक गैर लाभकारी संगठन “इंटरन्यूज” को अनुदान देने के लिए चुना है।  “इंटरन्यूज” भारतीय जनता में समाचार साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक नई शुरूआत करेगा।

सात भारतीय भाषाओं में प्रशिक्षण होगा उपलब्ध

इस परियोजना के लिए 250 पत्रकारों, तथ्यों की  जांच करने वालों, शिक्षाविदों और गैर-सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक टीम का चयन किया जायेगा जिन्हें वैश्विक और भारतीय विशेषज्ञों द्वारा विकसित एक पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षित किया जाएगा। यह स्थानीय आवश्यकताओं के अनुकूल और सात भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, यह फंडिंग गूगल डॉट ओरआरजी के मीडिया साक्षरता के लिए 10 लाख डॉलर की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इसमें गूगल न्यूज इनीशिएटिव (जीएनआई) भी सहयोगी है।

विदित हो कि गलत सूचना पर अंकुश लगाने के लिए, गुगल न्यूज़ इनिशिएटिव (जीएनआई) इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क – 240 वरिष्ठ भारतीय पत्रकारों और पत्रकारिता शिक्षकों का एक समूह – पिछले साल से अपने न्यूज़ रूम और उससे आगे के मामलों में गलत सूचनाओं का प्रतिकार करने का काम कर रहा है।