Arthgyani
होम > बजट 2020 > सरकार ने विगत वर्षों में खोले 22 नए एम्स

सरकार ने विगत वर्षों में खोले 22 नए एम्स

सरकार ने बजट2020 से पूर्व अपना आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए संसद में दी जानकारी

एम्स  ( All India Institute of Medical Sciences ) भारतीय मेडिकल क्षेत्र में एक मानक स्थापित करता हुआ नाम है|वैसे तो एम्स मूलतः दिल्ली में स्थित है, मगर मरीजों के अधिकता की वजह से इसपर बहुत बोझ बढ़ जाता है| लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से और दिल्ली स्थित एम्स के ऊपर मरीजों के अधिकता के बोझ को कम करने के लिए सरकार दिल्ली से इतर अन्य क्षेत्रों में एम्स की स्थापना का प्रयास कर रही है|

22 नए एम्स की स्थपाना हुई 

इसी प्रयास के तहत सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में नए एम्स की स्थापना कर रही है| सरकार ने बजट2020 से पूर्व अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि उसने विगत समय में 22 नए एम्स की स्थपाना की है| उम्मीद है कि इससे मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली स्थित एस्म की तरफ रुख न करना पड़े और उन्ही वर्ल्ड क्लास सुविधा अपने घर से ज्यादा से ज्यादा नजदीक में प्राप्त हो सकें|

वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधा देने का प्रयास 

ज्ञात हो कि सरकार की प्राथमिकताओं में सभी नागरिकों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना एक बड़ा उद्देश्य है| इसी उद्देश्य के तहत सरकार ने एम्स की तर्ज पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों में वही सारी सुविधाओं के साथ नए एम्स की स्थापना कर रही है| सरकार का प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं बिना किसी दिक्कत के प्राप्त हो सके|