Auto Expo 2020: लोगों को लुभा रही है Kawasaki की यह बाइक
Auto Expo 2020 के तीसरे दिन कल कावासाकी ने Z900 BS4 बाइक का BS-4 वर्जन किया है लॉन्च
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 7 फरवरी 2020 से चल रहे भारत के सबसे बड़े और विश्व के दुसरे सबसे बड़े Auto Expo 2020 का आज चौथा दिन है, और यह 12 फरवरी तक चलने वाला है| यह ऑटो एक्सपो कार प्रेमियों को बहुत लुभा रहा है, मगर यहां बाइक दीवानों के लिए भी बहुत सारी लॉन्चिंग हुई है| उनमें से सबसे ज्यादा जो लोगों को लुभा रही है वह है Kawasaki Motor की स्पेशल एडीशन बाइक Kawasaki Z900 BS4, जिसकी लॉन्चिंग कल रविवार को ही Auto Expo 2020 में हुई है|
यह है स्पेशल एडिशन
Auto Expo 2020 में कावासाकी ने जो मॉडल पेश किया है, वह Z900 BS4 का BS-4 वर्जन है| कंपनी ने इसके BS-4 वर्जन के साथ साथ कई फीचर्स भी पेश किए हैं| पिछले साल दिसंबर में ही कंपनी ने इस बाइक का BS-6 वर्जन लॉन्च किया था, लेकिन शायद कीमत को कम करने के लिए ही अब कंपनी ने इस बाइक के BS-4 वर्जन का स्पेशल एडीशन लॉन्च किया है| ज्ञात हो कि BS-4 और BS-6 वर्जन के बीच लगभग 1 लाख रूपए का अंतर होगा|
ऑन रोड कीमत 8 से 10 लाख
Auto Expo 2020 में लॉन्च यह स्पेशल एडीशन बाइक Kawasaki Z900 BS4, BS-6 वर्जन से एक लाख रुपए सस्ती पड़ेगी| ज्ञात हो कि BS-6 इंजन वाली कावासाकी Z900 की कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपए है| जबकि स्पेशल एडीशन बाइक Kawasaki Z900 BS4 की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है|
हालांकि कावासाकी ने सिर्फ BS-6 को सिर्फ BS-4 वर्जन में ही सिर्फ लॉन्चिंग नहीं की है, बल्कि कई बदलाव भी किए हैं:
- जैसे- इस बाइक में LED के साथ नया हेडलैंप दिया गया है|
- इसके अलावा फ्यूल टैंक से लेकर पीछे की तरफ भी कुछ छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं|
- बाइक के इंस्ट्रूमेट कंट्रोल को भी चेंज किया है| अब इसमें नया 4.3 इंच TFT स्क्रीन मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आ रही है|
- पावर की बात करें तो Z900 स्पेशल एडिशन में 948CC का चार सिलिंडर BS4 इंजन मिलता है, जो 123bhp की पावर और 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है|
- बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है| ज्ञात हो कि BS-6 वर्जन में भी इतनी ही पावर का इंजन मिलता है|
- बाइक के चेसिस और सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया गया है. इसमें चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट्स, रेन, रोड और मैनुअल भी मिलते हैं|
- बाइक दो कलर में आती है- मटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मटैलिक स्पार्क ब्लैक और मटैलिक स्पार्क ब्लैक/मटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक|
इस बाइक की डिलिवरी फरवरी के आखिरी में शुरू हो जाएगी और इसकी लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी|मूल्य हम ऊपर बता ही चुके हैं| तो अगर कावासाकी की यह नई बाइक पसंद आ रही हो तो तुरंत बुक करें| मगर ध्यान रखें कि अप्रैल से BS-4 और BS-6 को लेकर नियमों में परिवर्तन होने वाला है|