Arthgyani
होम > न्यूज > Auto Expo 2020: फॉक्सवैगन फैमिली कार ‘ऑफेंसिव’ हुई लॉन्च

Auto Expo 2020: फॉक्सवैगन फैमिली कार ‘ऑफेंसिव’ हुई लॉन्च

आज से Auto Expo 2020 की ऑफिसियल शुरुआत हो रही है, मगर आम जन के लिए यह कल से 12 फरवरी तक खुला रहेगा

ग्रेटर नोएडा में आज से देश की सबसे बड़ी ऑटो एक्सपो Auto Expo 2020 की ऑफिसियल शुरुआत हो रही है, इसके साथ ही जर्मनी की लीडिंग कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने अपना सबसे बड़ा SUV ‘ऑफेंसिव’ लॉन्च किया है| यह कार 7 लोगों की बड़ी फैमिली के लिए आरामदेह SUV होगी| कंपनी ने इसे अपनी नई SUV फैमिली श्रृंखला के तहत पेश किया है, जिसमें फॉक्सवैगन की कारें जैसे टायगुन, टी-रॉक, टिगुआन और टिगुआन ऑलस्पेस सम्मिलित हैं|

कंपनी की थीम है ‘वाइब्रेंट पॉवर’ 

विभिन्न ग्राहक समूहों की जरूरतों के लिए इस तरह के शानदार और स्पोर्टी कारों की श्रृंखला के साथ फॉक्सवैगन ने अपना नया ब्रांड डिजाईन भी लॉन्च किया| यह रीब्रांडिंग ‘वाइब्रेंट पॉवर’ की थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य ब्रांड को और अधिक मानवीय तथा जीवंत बनाना है|

फॉक्सवैगन को पहली बार फीमेल वॉयस में दर्शाया जाएगा

कंपनी ने घोषणा की है कि इसका नया लोगो होगा और इसमें विजुअल लैंग्वेज में रोशनी की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी| फॉक्सवैगन को पहली बार फीमेल वॉयस में दर्शाया जाएगा, जिसका उदेश्य एक समान ग्लोबल 3600 एक्सपीरियंस के साथ एक आधुनिक और प्रमाणिक ब्रांड तैयार करना है| फॉक्सवैगन की ब्रांड डिजाईन का पुनर्गठन विश्व के सबसे विशाल रीब्रांडिंग प्रचार अभियानों में से एक है|

Auto Expo 2020 में फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टीफन नैप ने कहा कि भारत में फॉक्सवैगन की SUV फैमिली के प्रीमियर के साथ यह ब्रांच भारतीय मार्केट के लिए अपनी स्पष्ट दिशा और फोकस का प्रदर्शन कर रहा है| हमारी SUV रेंज अगले दो वर्षों में ग्राहकों के प्रत्येक वर्ग की जरूरतें पूरी करेंगे| हम 2020 की पहली छमाही में ही टिगुआन ऑलस्पेस और टी-रॉक लांच करेगी और इसके साथ ग्राहकों को ब्रांड फॉक्सवैगन के ढेरों विकल्प उपलब्ध होंगे| नैप ने कहा कि न्यू फॉक्सवैगन की लॉन्चिंग के साथ हमारे ब्रांड के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है|