Arthgyani
होम > न्यूज > YES बैंक के कर्मचारियों की सैलरी और ग्राहकों का पैसा सुरक्षित: वित्त मंत्री

YES बैंक के कर्मचारियों की सैलरी और ग्राहकों का पैसा सुरक्षित: वित्त मंत्री

RBI के द्वारा YES बैंक के प्रबंधन को भंग करने के निर्णय के बाद से यस बैंक के शेयर का मूल्य 54% गिरकर 16.60 रूपए पर आ चूका है

राष्ट्रीय चर्चा का केंद्र बने हुए YES बैंक के ऊपर स्थिति को साफ़ करने के उद्देश्य से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वासन देते हुए कहा कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा YES बैंक के प्रबंधन को टेकओवर करने पर ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है| ज्ञात हो कि RBI के द्वारा YES बैंक के प्रबंधन को भंग करने के निर्णय के बाद से यस बैंक के शेयर का मूल्य 54% गिरकर 16.60 रूपए पर आ चूका है| YES बैंक के ATM के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है और यस बैंक में काम करने वाले कर्मचारी सकते में हैं|

कर्मचारियों को मिलते रहेगी सैलरी:

वित्त मंत्री ने YES बैंक के कर्मचारियों को आश्वास्त करते हुए कहा है कि उनकी अगले एक साल की सैलरी कहीं नहीं जा रही है और निश्चित रूप से यह उनको प्राप्त होते रहेगी| ज्ञात हो कि RBI द्वारा YES बैंक के प्रबंधन को भंग कर अगले एक महीने के लिए अपने अंतर्गत लेने से चाहुओर हाहाकार का माहौल है| सबसे ज्यादा डर में यस बैंक के कर्मचारी थे| अब वित्त मंत्री के आश्वासन के बाद से संभव है उनको राहत मिली होगी|

50 हज़ार निकासी की सीमा सिर्फ एक महीने के लिए:

केंद्रीय वित्त मंत्री ने यस बैंक के ग्राहकों को भी आश्वास्त करते हुए कहा है कि 50 हज़ार रूपए के निकासी की सीमा सिर्फ 3 अप्रैल तक के लिए लागू की गई है, अन्यथा अगर इमरजेंसी हुई तो वे और भी रकम की निकासी कर सकते हैं| साथ ही बैंक में जमा उनके धन के लिए भी वित्त मंत्री ने बैंक उपभोक्ताओं को धीरज रखने को कहा है कि, उनका धन पूरी तरह से सुरक्षित है|

सरकार और RBI समाधान के साथ होगी पेश:

ज्ञात हो कि यस बैंक पर RBI के अवरोध के बाद से बहुत से कारोबारी सहित, सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात कर चुकें हैं| उससे पूर्व SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने भी वित्त मंत्री से मुलाक़ात की थी| इन सभी मुलाकातों और वित्त मंत्री के आश्वासन को देखते हुए लगता है कि सरकार YES बैंक के समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही फिलहाल प्रबंधन को RBI के हवाले की हैं, और संभव है कि पूरे कागजात और विवरण की समीक्षा करने के बाद सरकार और RBI एक ऐसे समाधान के साथ आए जिसमें कर्मचारियों, निवेशकों और बैंक के उपभोक्ताओं के धन, सैलरी और निवेश सुरक्षित हो|