Arthgyani
होम > Sharpe Ratio – शार्प रेश्यो

Sharpe Ratio – शार्प रेश्यो

« Back to Glossary Index

शार्प रेश्यो, रिस्क की एक प्रकार की माप है जो फिनान्शिअल पोर्ट फोलियो में एडजस्ट की जाती है| जिस पोर्टफोलियो का शार्प रेश्यो ज्यादा होता है उन पोर्टफोलियो को अच्छा माना जाता है| इस माप को शार्प रेश्यो इस लिये कहते है क्योकी इसका नाम फाइनेन्स प्रोफेसर सर विलियम F शार्प के नाम पर रखा गया है|

अच्छा शार्प रेश्यो वह है जिसमे रिटर्न्स अच्छे मिले और रिस्क कम हो जो शार्प रेश्यो 1.0 से ज्यादा होते है उन्हें अच्छा माना जाता है और जिसका रेश्यो 3.0 से ज्यादा होता है वह सबसे अच्छे फंड्स है जिनमे निवेशक निवेश कर सकते है|

« Back to Glossary Index