Categories: न्यूज

लॉकडाउन में राहत की साँस, सैलरी समय पर मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से आग्रह किया है कि एंप्लॉयीज को समय पर सैलरी देकर इस मुश्किल घडी में साथ निभाएं।

कोरोना के कारण देश कम्पलीट लॉकडाउन की स्थिति से गुज़र रहा है, ऐसे में सभी कम्पनियां और कल- कारखाने बंद पड़ी है।ज्यादातर कम्पनियों ने अपने एम्प्लोई को वर्क फ्रॉम होम दिया हुआ है लेकिन जिन लोगों का काम इससे इतर या प्रत्यक्ष रूप से करने वाले हैं, वो पूरी तरह बंद पड़े हैं। ऐसे में हर नौकरीपेशा लोगों के मन में यह विचार आना स्वाभाविक है कि सैलरी मिलेगी या नहीं या फिर कब मिलेगी। आपको बता दें आपको निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं है।

निराशा नहीं, सैलरी आएगी

जी हाँ देश की ज़्यादातर कंपनियां ने ऐलान किया है कि वो अपने एंप्लॉयीज को लॉकडाउन के दौरान उन्हें कोई वित्तीय परेशानी नहीं होने देंगे। कंपनियां अपने रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट एंप्लॉयीज, दोनों को अडवांस सैलरी देने के फैसले कर रही हैं।

ज्ञात हो कि भारती एयरटेल ने अपने एंप्लॉयीज को मार्च की सैलरी का भुगतान कर दिया है। वहीँ अन्य कम्पनी के मालिकों ने खुल कर कहा है कि हमारे कर्मचारियों को निराश होने की बिलकुल ज़रूरत नहीं पड़ेगी, उनके अकाउंट में सैलरी समय पर या समय से पहले ही भेज दी जाएगी। टॉप बिजनस ग्रुप्स के एचआर हेड ने यह पुष्टि की है कि रुके हुए प्रॉजेक्ट्स और अन्य मुश्किलें सैलरी देने में रुकावट नहीं बनेंगी।

क्या कहा टाटा स्टील ने

टाटा स्टील ने सभी एंप्लॉयीज को बताया है कि सैलरी का भुगतान समय पर किया जाएगा और लॉकडाउन की अवधि बढ़ने का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट वाले एंप्लॉयीज और वेंडर्स के भुगतान में कामकाज पर अस्थायी रोक के कारण रुकावट नहीं आएगी।

समाचार पत्र नवभारत टाइम्स के अनुसार टाटा स्टील में एचआर के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश त्रिपाठी ने कहा, ‘हमने भुगतान पर कोई असर नहीं पड़ने की जानकारी दी है। सैलरी समय पर दी जाएगी। हमें वेंडर्स को बताया है कि अगर वे छुट्टी पर हैं या लॉकडाउन के कारण उनके प्रॉजेक्ट्स रुके हुए हैं, तो भी पूरा भुगतान किया जाएगा।’ उनका कहना था कि एंप्लॉयीज को वित्तीय तौर पर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

न्यू जॉइनिंग हेतु ऑनलाइन व्यवस्था

कंपनियों ने सरकार का समर्थन करते हुए और संकट की इस घडी में लोगों को कोई तकलीफ न होने पाए इसके लिए एंप्लॉयीज से कहा कि जॉब और सैलरी पर कोई आंच नहीं आने देंगे। इसलिए कई कंपनियां अपने नए एंप्लॉयीज के लिए जॉइनिंग डेट में बदलाव नहीं करने जैसे फैसले कर रही हैं।

मार्च और अप्रैल में जॉइन करने वाले लोगों के लिए डालमिया भारत ग्रुप ने ऑनलाइन व्यवस्था की है और इनकी जॉइनिंग की डेट में कोई देरी नहीं होगी।  विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से आग्रह किया है कि एंप्लॉयीज को समय पर सैलरी देकर इस मुश्किल घडी में साथ निभाएं।

देव सिंह

लेखन मेरी रूचि के साथ-साथ मेरी प्रतिक्रियाओं का भी दर्पण है, अलग-अलग विधाओं मे अलग-अलग संगठनों के लिए विगत 10 वर्षों से लिखता रहा हूँ ,छात्र जीवन से मंच संचालन और काव्य पाठ मैं रूचि रही, रोहतक कॉलेज से स्नातक पूरी करने के बाद अनेको बार मंच संचालन का मौका मिला और लेखकों से भी मुलाकात ने मेरी इच्छा को दिशा दी, वर्तमान मे वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी ख़बरों पे लिख रहा हूँ |

Recent Posts

आधार-पैन कार्ड लिंकिंग के लिए न हों परेशान! अपनाएं ये 3 तरीके आसान

भारत में जितने लोगों के पास पैन कार्ड है, उसमें से 50% लोगों ने भी… Read More

2 months ago

30 सितंबर तक मौजूदा विदेश व्यापार नीति को यथावत रखने का निर्णय

मौजूदा विदेश व्यापार नीति 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली थी परन्तु कोरोना संकट… Read More

2 months ago

Share Market News: मिलाजुला कारोबार, निफ्टी में फायदा-सेंसेक्स में नुकसान

भारत सरकार ने कल 1.7 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था,… Read More

2 months ago

राहत पैकेज के समर्थन में रिज़र्व बैंक ने रेपो दर में की कटौती

रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय समिति की बैठक में रेपो दर में… Read More

2 months ago

Moody’s ने भारत के विकास दर को घटाकर आधे से भी कम किया

रेटिंग एजेंसी Moody’s द्वारा जारी  ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ में आगामी वर्ष में भारत सहित… Read More

2 months ago

RBI ने लगाया घोषणाओं का छक्का, EMI चुकाने का मिलेगा एक्स्ट्रा मौका

कोरोना की वजह से लगातार हो रहे आर्थव्यवस्था के नुकसान को देखते हुए RBI ने… Read More

2 months ago