Categories: न्यूज

Moody’s ने भारत के विकास दर को घटाकर आधे से भी कम किया

रेटिंग एजेंसी Moody’s द्वारा जारी  ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ में आगामी वर्ष में भारत सहित दुनिया भर के देशों के विकास अनुमान को बताया है| इस साल में एजेंसी ने तीसरी बार भारत के विकास दर में कटौती की है

वैश्विक रेटिंग एजेंसी Moody’s ने आज जारी अपने विकास दर अनुमानों में भारत के सकल विकास दर ( GDP ) को साल 2020 के लिए 5.3% से घटाकर 2.5% कर दिया है| ज्ञात हो कि इस साल में Moody’s ने तीसरी बार भारत के विकास दर में कटौती की है| विदित हो कि रेटिंग एजेंसी Moody’s द्वारा जारी ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ में आगामी वर्ष में भारत सहित दुनिया भर के देशों का विकास अनुमान बताया है| ज्ञात हो कि इससे पूर्व रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) और SBI के अनुमानों में भी पूर्व से निर्धारित विकास दर अनुमान के कम होने की बात कही गई है|

इन 2 कारणों से कम होगा भारत का विकास दर

  1. Moody’s ने‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ के भारत विकास दर वाले भाग मने भारत के विकास दर के कम होने के पीछे कई कारण बताएं हैं| Moody’s ने भारत के संदर्भ में अपने अनुमान में कहा है कि, ‘ भारत की अनुमानित विकास दर के हिसाब से भारत में 2020 में आय में तेजी से कमी हो सकती है| इससे 2021 में घरेलू मांग और आर्थिक स्थिति में सुधार की दर पहले से अधिक प्रभावित होगी|
  2. Moody’s ने आगे कारण गिनाते हुए कहा है कि, ‘भारत में वाणिज्यिक बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के पास लोन देने के लिए नकद धन की भारी कमी के कारण भारत में कर्ज हासिल करने को लेकर पहले से ही बाधा चल रही है|’

Moody’s ने वैश्विक विकास दर में भी भारी कटौती

वैश्विक रेटिंग एजेंसी Moody’s ने वैशिविक विकास दर में भी भारी कटौती की है और साल 2020 के लिए वैश्विक विकास दर को 2.6% से घटाकर 2.15 कर दिया है| Moody’s द्वारा वैश्विक विकास दर में इस कटौती के पीछे कारण कोरोना वायरस को बताया गया है| ज्ञात हो कि अभी भारत सहित दुनिया के बहुत से देशों में लॉकडाउन चल रहा है, जिससे व्यापार ठप्प पड़ चूका है| यह सनकत अभी कुछ समय और भी जारी रहने का अनुमान है, जिससे वैश्विक विकास दर बहुत नकारात्मक रूप से प्रभावित होगी|

RBI के उठाए क़दमों से बढेगा भारत का विकास दर

ज्ञात हो कि आज RBI ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट में कमी करने के साथ CRR को भी कम करने का कदम उठाया है| RBI के इन क़दमों कमर्शियल बैंकों के पास लोन देने के लिए पर्याप्त धन आएगा, जिससे बाज़ार में धन की उपलब्धता बढेंगी|

RBI के इन क़दमों से उम्मीद है कि अगली बार जब Moody’s की रेटिंग फिर से जारी होंगी तो विकास पूर्वानुमान में सुधार होगा, क्योंकि Moody’s ने भारत के विकास दर कम करने के पीछे जो सर्वप्रमुख कारण बताया है वह कारण है कि कमर्शियल बैंकों और NBFC के पास लोन देने के लिए पर्याप्त धन नहीं है|

अजीत सिंह

विगत सात वर्षों से लेखन कार्य में सक्रिय| वाणिज्य से स्नातक व सिविल सेवाओं की तैयारी के उपरांत पूरी तरह से लेखन कार्य में समर्पित| कहानी लेखक के तौर पर कई साहित्यिक समूहों द्वारा सम्मानित| ऑनलाइन ब्लॉग लेखक और राजनीतिक विश्लेषक| वर्तमान में अर्थज्ञानी के लिए आर्थिक लेखन |

Recent Posts

आधार-पैन कार्ड लिंकिंग के लिए न हों परेशान! अपनाएं ये 3 तरीके आसान

भारत में जितने लोगों के पास पैन कार्ड है, उसमें से 50% लोगों ने भी… Read More

2 months ago

30 सितंबर तक मौजूदा विदेश व्यापार नीति को यथावत रखने का निर्णय

मौजूदा विदेश व्यापार नीति 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली थी परन्तु कोरोना संकट… Read More

2 months ago

Share Market News: मिलाजुला कारोबार, निफ्टी में फायदा-सेंसेक्स में नुकसान

भारत सरकार ने कल 1.7 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था,… Read More

2 months ago

राहत पैकेज के समर्थन में रिज़र्व बैंक ने रेपो दर में की कटौती

रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय समिति की बैठक में रेपो दर में… Read More

2 months ago

लॉकडाउन में राहत की साँस, सैलरी समय पर मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से आग्रह किया है कि एंप्लॉयीज को… Read More

2 months ago

RBI ने लगाया घोषणाओं का छक्का, EMI चुकाने का मिलेगा एक्स्ट्रा मौका

कोरोना की वजह से लगातार हो रहे आर्थव्यवस्था के नुकसान को देखते हुए RBI ने… Read More

2 months ago