Categories: न्यूज

राहत पैकेज के समर्थन में रिज़र्व बैंक ने रेपो दर में की कटौती

रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय समिति की बैठक में रेपो दर में .75 प्रतिशत की कटौती के साथ ही रिवर्स रेपो दर में बड़ी कटौती की घोषणा की है ।

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे परिस्थितियों के बीच केंद्रीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में .75 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है केन्द्रीय बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय समिति की बैठक के बाद यह घोषणा की है

गौरतलब है कि समिति की बैठक पहले अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होनी तय हुई थी परन्तु मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुये इसे 25 से 27 मार्च के बीच कर दिया गया। इस बैठक में यह निर्णय प्रधान मंत्री की राहत पैकेज की घोषणा के समर्थन में किया गया है। इस कटौती के बाद रेपो दर 4.40 प्रतिशत पर आ गई। इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर में भी .90 प्रतिशत की कटौती कर इसे 4 प्रतिशत पर ला दिया।

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने कोरोना से पनपी स्थितियों में जनता को राहत देने हेतु वृहस्पतिवार को गरीबों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिये 1.70 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज की घोषणा की है। रिजर्व बैंक ने इस घोषणा के एक दिन बाद ही यह कदम उठाया है ।

3.74 लाख करोड़ रुपये की नकदी बढ़ने का है अनुमान

उम्मीद है इन तमाम उपायों से अर्थव्यवस्था में 3.74 लाख करोड़ रुपये की नकदी बढ़ेगी। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक मिशन में रहकर काम कर रहा है। मौजूदा परिस्थिति में रिजर्व बैंक हर ज़रूरी कदम उठायेगा।

उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की बैठक मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुये तय समय से पहले 25 से 27 मार्च के बीच कर दिया गया। श्री दास ने ये भी बताया कि सीआरआर में कटौती, रेपो दर आधारित नीलामी समेत अन्य कदम से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए 3.74 लाख करोड़ रुपये के बराबर अतिरिक्त नकद धन उपलब्ध होगा।

विदित हो रिजर्व बैंक ने बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी एक प्रतिशत की कमी की है जो कि घटकर तीन प्रतिशत रह गई।

देव सिंह

लेखन मेरी रूचि के साथ-साथ मेरी प्रतिक्रियाओं का भी दर्पण है, अलग-अलग विधाओं मे अलग-अलग संगठनों के लिए विगत 10 वर्षों से लिखता रहा हूँ ,छात्र जीवन से मंच संचालन और काव्य पाठ मैं रूचि रही, रोहतक कॉलेज से स्नातक पूरी करने के बाद अनेको बार मंच संचालन का मौका मिला और लेखकों से भी मुलाकात ने मेरी इच्छा को दिशा दी, वर्तमान मे वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी ख़बरों पे लिख रहा हूँ |

Recent Posts

आधार-पैन कार्ड लिंकिंग के लिए न हों परेशान! अपनाएं ये 3 तरीके आसान

भारत में जितने लोगों के पास पैन कार्ड है, उसमें से 50% लोगों ने भी… Read More

2 months ago

30 सितंबर तक मौजूदा विदेश व्यापार नीति को यथावत रखने का निर्णय

मौजूदा विदेश व्यापार नीति 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली थी परन्तु कोरोना संकट… Read More

2 months ago

Share Market News: मिलाजुला कारोबार, निफ्टी में फायदा-सेंसेक्स में नुकसान

भारत सरकार ने कल 1.7 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था,… Read More

2 months ago

Moody’s ने भारत के विकास दर को घटाकर आधे से भी कम किया

रेटिंग एजेंसी Moody’s द्वारा जारी  ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ में आगामी वर्ष में भारत सहित… Read More

2 months ago

लॉकडाउन में राहत की साँस, सैलरी समय पर मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से आग्रह किया है कि एंप्लॉयीज को… Read More

2 months ago

RBI ने लगाया घोषणाओं का छक्का, EMI चुकाने का मिलेगा एक्स्ट्रा मौका

कोरोना की वजह से लगातार हो रहे आर्थव्यवस्था के नुकसान को देखते हुए RBI ने… Read More

2 months ago