एक बार फिर अपने निवेशकों से किये वायदों से चूके कार्वी

कार्वी ने 15 फ़रवरी तक निवेशकों को पैसे लौटाने का वादा किया था परन्तु अब इस महीने की 25 तारीख तक या इससे पहले पैसा लौटा देने की बात कह रहे हैं।"

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग (केएसबीएल) ने वादा किया था कि वो निवेशको का पैसा 15 फरवरी, 2020  तक लौटा देगी। लेकिन कार्वी इस बार भी नाकाम रही है। हालाँकि कार्वी ने यह समयसीमा खुद निश्चित की थी, उसपे समय या तारीख को लेकर कोई दबाव नही बनाया गया था। अब कार्वी ग्रुप ने निवेशकों को पत्र लिखकर पैसा लौटाने के लिए फरवरी तक का समय मांगा है। लेकिन, ज्यादातर निवेशक अब हताश हैं उनको अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद नहीं है।

इकॉनोमिक टाइम्स के अनुसार कार्वी ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा, “कंपनी ने इस महीने के अंत तक क्लाइंट का पैसा लौटाने को कहा है।” लेकिन, छोटे शहरों के निवेशकों के परेशान होने की यह भी वजह है कि कार्वी के लोकल एजेंट ने भी उन्हें सही बात नहीं बताई। इनमें से ज्यादातर एजेंट सैलरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी छोड़ चुके हैं।

क्या है कार्वी मामला

पिछले साल नवंबर में यह तथ्य सामने आया था कि कार्वी ने ग्राहकों की ओर से उसके पास रखे गए 1,000 करोड़ रुपये के शेयर बिना निवेशकों की मंजूरी के गिरवी रख दिए हैं। इस खुलासे के बाद सेबी ने हैदराबाद की इस ब्रोकिंग कंपनी के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी किए थे और इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं एनएसई ने भी उसकी सदस्यता स्थगित कर दी थी।

सेबी और NSE के खिलाफ अपील वापस

विदित हो कि कार्वी ने सेबी के आदेशों के खिलाफ अपील की थी। सैट ने मंगलवार 11 फ़रवरी को पारित आदेश में कहा कि कार्वी ने एनएसई और सेबी के खिलाफ अपील वापस ले रही है ऐसे में दोनों अपीलों को खारिज किया जाता है।

संकट में फंसी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग ने प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में एनएसई और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के खिलाफ दायर अपनी दोनों अपील वापस ले ली।

कार्वी ने निवेशकों को भेजे पत्र

कार्वी की तरफ से निवेशकों को भेजे पत्र में कहा गया है, “हमने पहले आपको सूचित किया था कि आपको 15 फरवरी, 2020 तक या इससे पहले पैसा मिल जाएगा। हमने यह वादा इस आधार पर किया था कि हमारी सब्सिडयरी कंपनियों में से एक में हमारी हिस्सेदारी बेचने से पैसे का इंतजाम हो जाएगा। हम आपको बताना चाहते हैं कि हम फंड जुटाने के अंतिम चरण में हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्यादातर औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी पैसा आने में समय लग रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि हम इस महीने की 25 तारीख तक या इससे पहले पैसा लौटा देंगे।”

कीर्ति प्रकाश

किसी भी विषय पर लेखन के माध्यम से प्रतिक्रिया देना बचपन से रुचि रही। कविता कहानी आलेख के छोटे छोटे मोड़ से गुज़रती हुई मेरी क़लम ने आख़िर वर्ष 2010 में लेखन को व्यावसायिक रूप से अपना लिया। पहला मौक़ा आकाशवाणी दिल्ली और मुंबई (प्रसार भारती- भारत सरकार) के लिए लिखने को मिला। मेरे लेखन का सफ़र लगभग हर माध्यम से गुज़रता रहा है मसलन पत्र -पत्रिका, टीवी , फिल्म और वेबसाइट। मैं अपने हिंदुस्तान की सबसे प्रिय भाषा हिंदी के साथ जीवन से जुडी किसी भी विषय पर लिखने की क्षमताओं के साथ, वर्तमान में आर्थिक और वित्तीय विषयों पर लेखन कार्य कर रही हूँ।

Recent Posts

आधार-पैन कार्ड लिंकिंग के लिए न हों परेशान! अपनाएं ये 3 तरीके आसान

भारत में जितने लोगों के पास पैन कार्ड है, उसमें से 50% लोगों ने भी… Read More

3 months ago

30 सितंबर तक मौजूदा विदेश व्यापार नीति को यथावत रखने का निर्णय

मौजूदा विदेश व्यापार नीति 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली थी परन्तु कोरोना संकट… Read More

3 months ago

Share Market News: मिलाजुला कारोबार, निफ्टी में फायदा-सेंसेक्स में नुकसान

भारत सरकार ने कल 1.7 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था,… Read More

3 months ago

राहत पैकेज के समर्थन में रिज़र्व बैंक ने रेपो दर में की कटौती

रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय समिति की बैठक में रेपो दर में… Read More

3 months ago

Moody’s ने भारत के विकास दर को घटाकर आधे से भी कम किया

रेटिंग एजेंसी Moody’s द्वारा जारी  ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ में आगामी वर्ष में भारत सहित… Read More

3 months ago

लॉकडाउन में राहत की साँस, सैलरी समय पर मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से आग्रह किया है कि एंप्लॉयीज को… Read More

3 months ago