Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > बढ़त को नहीं रख पाया बरक़रार, सेंसेक्स-निफ्टी में हुआ फिर नुकसान

बढ़त को नहीं रख पाया बरक़रार, सेंसेक्स-निफ्टी में हुआ फिर नुकसान

आज सेंसेक्स 134 अंक की बढ़त के साथ 40,497.72 के स्तर पर खुला था

भारतीय शेयर बाज़ार में स्थिरता आने का नाम ही नहीं ले रही है| आज सप्ताह के दुसरे कारोबारी दिन में भी भारतीय शेयर बाज़ार में अनिश्चितता का माहौल बरक़रार रहा| आज सुबह बाज़ार ने जैसी सकारात्मक शुरुआत की थी, उससे काफी उम्मीदें जगीं, लेकिन ये उम्मीदें ज्यादा देर बरक़रार नहीं रह सकी| आज दूसरा दिन है जब शेयर बाज़ार नुकसान के साथ बंद हुआ, हालांकि आज का नुकसान कल से काफी कम है| बाज़ार विश्लेषक इस रुख के लिए अभी भी चीन के कोरोना वायरस को ही जिम्मेदार मान रहे हैं|

सेंसेक्स 0.20% के नुकसान के साथ हुआ बंद 

आज भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांक में उतार चढाव से भरा हुआ दिन रहा, मगर दिन का अंत निराशाजनक रहा| आज बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (BSE) का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स जहां 0.20% और 82.03 अंकों के नुकसान के साथ 40,281.20 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी ने भी इसी रुख का पालन किया और 0.27% और 31.50अंकों के नुकसान के साथ 11,797.90 अंकों के साथ पर अपने दिन की क्लोजिंग की|

भारी बढ़त के साथ हुई थी शुरुआत

विदित हो कि आज के कारोबारी दिन की शुरुआत बहुत उम्मीदों वाली रही थी| एक तरफ सेंसेक्स ने अपने कल के स्तर 40,363.23 से 134 अंकों की बढ़त लेते हुए 40,497.72 अंकों पर दिन की शुभ शुरुआत की थी, वहीं NSE के निफ्टी ने भी कल के क्लोजिंग स्तर 11,829.44 से 39 अंक बढ़कर 11,877 के स्तर पर खुला था| मगर यह तेज़ी कुछ देर भी नहीं टिक पाई और सेंसेक्स खुलने के मात्र 20 मिनट के अंदर फिसल कर नुकसान में कारोबार करने लगा|

इंट्रा डे का ये रहा हाल 

आज के इंट्रा डे कारोबार में निफ्टी ने जो उच्चतम स्तर छुआ वह 11,883.05 अंकों का था, वहीं जो सबसे निचला स्तर छुआ वह 11,779.90 अंकों का था| वैसे ही सेंसेक्स ने आज के कारोबारी इंट्रा डे में उच्चतम 40,536.00 के स्तर पर कारोबार किया, वहीं आज के पूरे दिन में जो सबसे निचला स्तर छुआ वह 40,220.59 अंकों का था| आज निफ्टी ज्यादा नुकसान में रहा| एक ओर जहां सेंसेक्स ने 0.20% का नुकसान झेला, वहीं निफ्टी ने 0.27% के नुकसान के साथ कारोबारी दिन की समाप्ति की|

आज का पूरा दिन का कारोबार चढ़ान के बाद ढलान का रहा, जहां अच्छी शुरुआत के बाद दिन भर बिकवाली का रुख ही बना रहा| विशेषतः दिन के अंत में तो बिकवाली ने बहुत ही तेज़ी पकड़ ली और परिणाम सप्ताह के दुसरे कारोबारी दिन का अंत भी निराशाजनक रहा, हालांकि नुकसान कल के मुकाबले 10% ही है|