Arthgyani
होम > न्यूज > यस बैंक खंगाल रहा पूंजी जुटाने के विकल्प,

यस बैंक खंगाल रहा पूंजी जुटाने के विकल्प,

यस बैंक ने टाले दिसंबर तिमाही के नतीजे

यस बैंक लगातार फंड जुटाने के विकल्प खंगाल रहा है। बुधवार को इस बैंक ने जानकारी दी कि कुछ निवेशकों ने बिना किसी शर्त के इस बैंक में पैसा लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। इस सूची में जेसी फ्लावर्स, टिल्डन पार्क कैपिटल, ओहा यूके और सिल्वर प्वाइंट कैपिटल शामिल हैं।

यस बैंक अभी इन निवेशकों के साथ तमाम मसलों पर बातचीत कर रहा है, जिसमें उनके निवेशक का भाव भी शामिल हैं। शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बैंक ने कहा कि वह दिसंबर तिमाही के नतीजे 14 मार्च 2020 या उससे पहले जारी कर सकता है।

यस बैंक ने कहा, “मौजूदा समय में पूंजी जुटाने की प्रक्रिया को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जा रही है, बैंक स्टॉक एक्सचेंजों को यह सूचित करता है कि वह 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही के लिए अपने गैर-ऑडिट किए हुए नतीजों का एलान 14 मार्च 2020 या उससे पहले कर देगा।”

इंडिया रेटिंग्स ने यस बैंक रेटिंग को रखा नकारात्मक

इस बीच इंडिया रेटिंग्स ने यस बैंक की दीर्घावधि सिक्योरिटीज की रेटिंग को ‘A-‘ से घटाकर ‘A’ कर दिया है। इसकी रेटिंग को नकारात्मक कायम रखा गया है। इंडिया रेटिंग्स ने फंड और पूंजी जुटाने में लगातार अभाव के चलते यह फैसला किया है। रेटिंग एजेंसी ने एक साल में तीसरी दफा इसकी रेटिंग घटाई है।

इंडिया रेटिंग्स ने कहा, “यह कटौती बैंक द्वारा की जा रही लगातार देरी और अनिश्चित काल के लिए विलंब के चलते की गई है।” इससे पहले शुक्रवार को यस बैंक के शेयरधारकों ने बैंक की आधिकृत पूंजी को 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,100 करोड़ रुपये करने का फैसला किया था।

लोन-बुक को मजबूत करने की कोशिश

बैंक की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में इस कर्जदाता के शेयरधारकों ने 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के विशेष प्रस्ताव को भी पारित किया था। यह पैसा इक्विटी शेयर या कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज के रूप में जुटाया जा सकता है।

पिछले सप्ताह ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक यस बैंक ने कैन्टोर फिट्सगेराल्ड, आईडीएफसी सिक्योरिटी औज एम्बिट कैपिटल को फंड जुटाने के लिए चुना था, ताकि बैंक अपने लोन-बुक को मजबूत कर सके। कैन्टोर फिट्सगेराल्ड डोयचे बैंक के पूर्व वैश्विक सह-सीईओ अंशू जैन की इकाई है।