Categories: योजना

भीम एप – भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी (BHIM App)

भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम एप को दिसम्बर 2016 में शुरू किया था। भीम एप को गूगल तेज और फोनेपे की तरह पोपुलर बनाना चाहती है।

भीम एप क्या है?

भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम एप को 30 दिसम्बर 2016 में शुरू किया था। भीम एप पर सरकार द्वारा कैश बैक दिए जाने का प्रावधान है ताकि ये एप जल्द से जल्द लोगों के बीच पोपुलर हो सके। ज्यादा से ज्यादा लोग भीम एप का इस्तेमाल कर सके। सरकार का 900 करोड़ कैशबैक देने का प्रावधान दिया है साथ ही इंसेंटिव भी देगी।

सरकार इस सरकारी भीम एप को गूगल के तेज और फोनपे की तरह पोपुलर बनाना चाहती है। सरकार ने कैशबैक का प्रावधान गूगल तेज और फोनेपे को देख कर लिया है। जब जब गूगल तेज और फोनेपे ने कैशबैक का ऑफर दिया है। वैसे ही इन दोनों एप पर वॉल्यूम बढ़ा है। सरकार ने कैशबैक का ऑफर बंद कर के देखा तो वॉल्यूम घट गई थी। यूपीआई लेन देन की बात करें तो भीम की हिस्सेदारी 5.75 घटी है। पिछले साल ये औसत 40.5 प्रतिशत रही थी।

छोटे दुकानदारों को दिया जाएगा अच्छा इंसेंटिव

सरकार के अधिकार से हुई बातचीत से पता चला है कि सरकार  कैशबैक और इंसेंटिव दे कर भीम एप को बढ़ावा देना चाहती है और लोगों को प्रेरित करना चाहती है। लोग ज्यादा से ज्यदा ऑनलाइन लेन देन की प्रक्रिया शुरू कर दें। ऑनलाइन लेन देन करने से जो छोटे दुकानदार है उनका इंसेंटिव बढ़ा दिया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा दुकानदार भीम एप से लेन देन करना चालू कर दें।

भीम एप के जरिये कम से कम 100 रूपये का लेन देन करने पर 51 रूपये का कैशबैक दिया जाएगा। उसके बाद आप अगर अच्छी खासा लेन देन करते हैं तो आप को 20 लेन देन तक प्रति लेन देन पर 25 रूपये कैशबैक दिया जाएगा। नेक्स्ट 25 से 50 लेन देन पर 100 रूपये का इंसेंटिव दिया जाएगा। आप का लेन देन कम से कम 10 रूपये का होना चाहिए|

भीम ऐप ऑफर

भीम ऐप पर समय-समय पर नए नए ऑफर आते रहते हैं| जिसमें शॉपिंग करने पर कभी कैशबैक जैसे ऑफर होते हैं या UPI के जरिए मनी ट्रान्सफर करने पर पॉइंट्स [रदान किए जाते हैं|

भीम एप डाउनलोड

भीम ऐप डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल से इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.org.npci.upiapp पर क्लिक करें और अपनी आवश्यकता अनुसार भाषा और अन्य विकल्पों का चयन करते जाएं|

भीम एप कस्टमर केयर नंबर

भीम ऐप के इस्तेमाल के दौरान कभी-कभी कुछ परेशानियां आ जाती है| अगर मामला लेनदेन से संबंधित हो तो परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है| ऐसी परस्थिति के लिए NPCI ने आपके समाधान के लिए कुछ सुविधाएं प्रदान कर रखी हैं, जिन्हें हम उपलब्ध करा रहे हैं, जहां पर कॉल करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं:

भीम ऐप कस्टमर केयर नंबर: 02240009100/ 022-40009100

भीम ऐप टोल फ्री नंबर: 18001201740 या 14444

देव सिंह

लेखन मेरी रूचि के साथ-साथ मेरी प्रतिक्रियाओं का भी दर्पण है, अलग-अलग विधाओं मे अलग-अलग संगठनों के लिए विगत 10 वर्षों से लिखता रहा हूँ ,छात्र जीवन से मंच संचालन और काव्य पाठ मैं रूचि रही, रोहतक कॉलेज से स्नातक पूरी करने के बाद अनेको बार मंच संचालन का मौका मिला और लेखकों से भी मुलाकात ने मेरी इच्छा को दिशा दी, वर्तमान मे वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी ख़बरों पे लिख रहा हूँ |

Share
Published by
देव सिंह

Recent Posts

आधार-पैन कार्ड लिंकिंग के लिए न हों परेशान! अपनाएं ये 3 तरीके आसान

भारत में जितने लोगों के पास पैन कार्ड है, उसमें से 50% लोगों ने भी… Read More

6 days ago

30 सितंबर तक मौजूदा विदेश व्यापार नीति को यथावत रखने का निर्णय

मौजूदा विदेश व्यापार नीति 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली थी परन्तु कोरोना संकट… Read More

6 days ago

Share Market News: मिलाजुला कारोबार, निफ्टी में फायदा-सेंसेक्स में नुकसान

भारत सरकार ने कल 1.7 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था,… Read More

6 days ago

राहत पैकेज के समर्थन में रिज़र्व बैंक ने रेपो दर में की कटौती

रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय समिति की बैठक में रेपो दर में… Read More

6 days ago

Moody’s ने भारत के विकास दर को घटाकर आधे से भी कम किया

रेटिंग एजेंसी Moody’s द्वारा जारी  ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ में आगामी वर्ष में भारत सहित… Read More

6 days ago

लॉकडाउन में राहत की साँस, सैलरी समय पर मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से आग्रह किया है कि एंप्लॉयीज को… Read More

7 days ago