अन्त्योदय अन्न योजना – Antyodaya Anna Yojana in Hindi
अन्त्योदय कार्ड के अनुसार 1 महीने में 35 किलो अनाज दिया जाएगा
अन्त्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) साल 2000 से चली आ रही है। इस योजना के तहत लोगों के कार्ड बनाए जाते है। ये कार्ड उन लोगों के लिए बनते हैं जो लोग गरीबी रेखा से भी निचे आते हैं। ये कार्ड बनने के बाद राशन ज्यादा मिलता है। ये कार्ड BPL परिवारों के लिए बनाए जाते हैं। इस कार्ड के अनुसार 1 महीने में 35 किलो अनाज दिया जाएगा इसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाएगा।
अन्त्योदय योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के निचे आने वाले लोगों को बहुत कम कीमत पर अन्न मुहैया करवाती है। सरकार अन्न के साथ साथ गरीबों की जरूरतों का भी ख़ास ख्याल रखती है। सरकार ने अन्त्योदय योजना की शुरुआत BPL परिवारों को ध्यान में रख कर चलाई थी। BPL परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके और उनको कम से कम दामों पर अन्न उपलब्ध हो सके।
अन्त्योदय अन्न योजनायोजना के तहत मिलता है 2 रूपये किलो गेहूं
अन्त्योदय योजना लाने का सरकार का मकसद बस यही था की गरीब परिवारों को बाजार के भाव से बहुत ज्यादा कम कीमत पर राशन उपलब्ध हो सके उबके जीवन में भी सुधार आ सके। सरकार चाहती है गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों का जीवन स्तर में सुधार लाया जाए। इन गरीब परिवारों को सामाजिक उपलब्धियां हासिल हो इनका भी भारत की अर्थव्यस्था में योगदान बढ़े।
अन्त्योदय योजना के तहत इन गरीब परिवारों को गेहूं 2 रूपये किलो के हिसाब से और चावल 3 रूपये किलो के हिसाब से दिए जायेंगे। चीनी भी बाजार के भाव से भी बहुत ज्यादा कम कीमत पर दी जायेगी। सरकार ने इन गरीब परिवारों की दयनीय हालतों में सुधार लाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया था। अन्त्योदय कार्ड का मतलब ही पहली चीज प्राप्त करना है अन्त्योदय के नाम में ही इसका अर्थ है मतलब अंतिम व्यक्ति का उदय अन्त्योदय।