Arthgyani
होम > योजना > पशु बीमा योजना – Livestock Insurance Scheme in Hindi

पशु बीमा योजना – Livestock Insurance Scheme in Hindi

दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2002-07 में पशुधन बीमा योजना की शुरुआत की गई थी

कृषि और पशुपालन एक दुसरे से अभिन्न रूप से जुड़े हुए क्षेत्र हैं| बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में तो पशुपालन कृषि के बराबर या ज्यादा मात्रा में किया जाता है| पशुओं को हमारे कृषकों ने हमेशा महत्व दिया है, इसी लिए तो इसे पशुधन कहा जाता है| सीमित धन के साथ जीवनयापन करने वाले किसानों का थोडा सा भी नुकसान उनके लिए बहुत भारी पड़ता है| इसी बोझ से पशुपालकों और किसानों को बचाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2002-07 में पशुधन बीमा योजना (livestock insurance scheme) की शुरुआत की थी, जिसे 2008 के बाद नियमित कर दिया गया|

पशु बीमा योजना की विशेषताएं

पशु बीमा योजना (livestock insurance scheme) के तहत पशुधन के बीमा के लिए कृषकों और पशुपालकों के द्वारा चुकाई गई प्रीमियम में सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है, ताकि पशुधन के मालिकों के ऊपर बीमा प्रीमियम का बोझ न बढे| इस योजना के तहत गाय, भैंस, सूअर, मुर्गी इत्यादी कई उत्पादक पशुओं का बीमा कराया जा सकता है|

Livestock insurance scheme लेने की प्रक्रिया

सरकारी अधिकारी की उपस्थिति में पशुओं के वर्तमान कीमत और उत्पादक क्षमता के अनुरूप उसका प्रीमियम तय किया जाता है| इस प्रक्रिया में बीमित पशु को नंबर इत्यादी के माध्यम से चिन्ह प्रदान किया जाता है, ताकि पशु की पहचान आसानी से की जा सके| इस योजना में त्वरिक क्लेम सेटलमेंट का प्रावधान रखा गया है| त्वरिक क्लेम सेटलमेंट के तहत बीमा कंपनी को 15 दिनों के अंदर क्लेम का भुगतान करना होता है, अन्यथा देरी होने पर बीमा कंपनी को व्याज सहित क्लेम की रकम चुकानी पड़ती है|

पशु बीमा योजना का प्रीमियम

पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों के द्वारा अपने पशु धन को नुकसान से बचाने के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाता है, जोकि क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होता है| जैसे समतल क्षेत्र के लिए 5%, जटिल क्षेत्र के लिए 4% और पहाड़ी क्षेत्र के लिए 5% प्रीमियम की दर तय है| मगर एक साथ तीन वर्षों का एक साथ बीमा लेने पर प्रीमियम में छुट प्रदान की जाती है| इसपर भी पशुपालकों के द्वारा भुगतान किए जाने वाले बीमा के प्रीमियम में सरकार द्वारा छूट भी प्रदान किया जाता है| इस सब्सिडी के तहत केंद्र और राज्य सरकारें पशुपालकों के द्वारा चुकाई गई प्रीमियम की राशि का जाति, समूह और क्षेत्र के अनुरूप 50% से लेकर 70% तक सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे प्रीमियम के भारी बोझ से भी पशुपालक बहुत हद तक बच जाते हैं|

पशु बीमा योजना ऑफिसियल वेबसाइट

अगर आप सरकार के इस पशुधन बीमा योजना के बारे में कोई पूछताछ करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा प्रदान किए गए इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं|

सरकारी योजना २०२०

अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बचत लैंप योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
दीन दयाल विकलांग पुनर्वास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सम्पूर्ण ग्राम रोजगार योजना
ग्रामीण भंडारण योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
इंदिरा आवास योजना स्वावलंबन
समन्वित बाल विकास सेवाएं सुकन्या समृद्धि योजना (बालिका समृद्धि योजना)
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना पशुधन बीमा योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना अन्त्योदय अन्न योजना
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम