Arthgyani
होम > योजना > दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU GKY)

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU GKY)

दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना 25 सितम्बर 2014 को शुरू की थी।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU GKY): के ग्रामीण इलाकों में यूवाओं को रोजगार देने के लिए चलाई है। दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत 15 साल से 35 साल तक के यूवाओं को काम देना है। इस योजना के तहत युवाओं को मासिक या दैनिक मजदूरी के हिसाब से काम दिया जाएगा। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों का सुधार होगा। युवाओं को काम मिलेगा। उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार आएगा। उनका जीवन ऊपर उठेगा।

भारत सरकार की Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana के तहत ग्रामीण इलाकों में बहुत से गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। उनको रोजगार मिलेगा उनका जीवन स्तर बदलेगा। सरकार की चाहत है आज के युग में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को भी ऊपर उठाया जाए। सरकार इसके लिए ये योजना ले कर आई है।

DDU GKY योजना के तहत ग्रामीण आजीविका को मिलेगा बढ़ावा

केंद्र सरकार ने यूवाओं के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना 25 सितम्बर 2014 को शुरू की थी। इस योजना के तहत गरीब युवाओं को अच्छा काम मजदूरी या मासिक वेतन के आधार पे काम देना है। इस योजना के तहत ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण इलाकों से गरीबी कम करने का उद्येश्य भी है।

दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत सरकार युवाओं को प्रोत्साहित भी करेगी। उनको नए रोजगार के साधनों से अवगत करवाएगी।  शिक्षा के लिए भी जागरूक करने का प्रावधान है इस योजना के तहत, सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाएगी ताकि ग्रामीण इलाकों का भी उद्धार हो सके।  इस योजना के तहत सरकार विदेशों में काम करने के उपाये भी बताएगी। दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना सरकार ने 2011 की जनगणना के अनुसार शुरू की है।

युवाओं को प्रशिक्षण के लिए मिलती है आर्थिक मदद

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana के तहत लगभग 5.5 करोड़ लोगों का रोजगार देना है। इस योजना से विशेष लक्ष्य है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को काम के लिए प्रोत्साहित करना है। उनको काम के लिए कुशल बनाना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देना।
DDU-GKY- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रति व्यक्ति को 25,000 से ले कर 1 लाख तक की आर्थिक सहायता मिलती है। इस परियोजना में अच्छे प्रशिक्षण की आवशकयता है। अच्छे प्रशिक्षित युवाओं को अच्छा लाभ मिलता है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना युवाओं को 3  महीने और 12 महीने के प्रशिक्षण के लिए आर्थिक मदद करती है।

सरकारी योजना २०२०

अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बचत लैंप योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
दीन दयाल विकलांग पुनर्वास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सम्पूर्ण ग्राम रोजगार योजना
ग्रामीण भंडारण योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
इंदिरा आवास योजना स्वावलंबन
समन्वित बाल विकास सेवाएं सुकन्या समृद्धि योजना (बालिका समृद्धि योजना)
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना पशुधन बीमा योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना अन्त्योदय अन्न योजना
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम