दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU GKY)
दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना 25 सितम्बर 2014 को शुरू की थी।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU GKY): के ग्रामीण इलाकों में यूवाओं को रोजगार देने के लिए चलाई है। दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत 15 साल से 35 साल तक के यूवाओं को काम देना है। इस योजना के तहत युवाओं को मासिक या दैनिक मजदूरी के हिसाब से काम दिया जाएगा। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों का सुधार होगा। युवाओं को काम मिलेगा। उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार आएगा। उनका जीवन ऊपर उठेगा।
भारत सरकार की Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana के तहत ग्रामीण इलाकों में बहुत से गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। उनको रोजगार मिलेगा उनका जीवन स्तर बदलेगा। सरकार की चाहत है आज के युग में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को भी ऊपर उठाया जाए। सरकार इसके लिए ये योजना ले कर आई है।
DDU GKY योजना के तहत ग्रामीण आजीविका को मिलेगा बढ़ावा
केंद्र सरकार ने यूवाओं के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना 25 सितम्बर 2014 को शुरू की थी। इस योजना के तहत गरीब युवाओं को अच्छा काम मजदूरी या मासिक वेतन के आधार पे काम देना है। इस योजना के तहत ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण इलाकों से गरीबी कम करने का उद्येश्य भी है।
दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत सरकार युवाओं को प्रोत्साहित भी करेगी। उनको नए रोजगार के साधनों से अवगत करवाएगी। शिक्षा के लिए भी जागरूक करने का प्रावधान है इस योजना के तहत, सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाएगी ताकि ग्रामीण इलाकों का भी उद्धार हो सके। इस योजना के तहत सरकार विदेशों में काम करने के उपाये भी बताएगी। दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना सरकार ने 2011 की जनगणना के अनुसार शुरू की है।